Site icon Hindi Dynamite News

Fatehpur News: शराब का ठेका दिलाने के नाम पर ठगी, तीन पर मामला दर्ज; ठगी का शिकार युवक ने की आत्महत्या

फतेहपुर जनपद के थरियांव थाना क्षेत्र के करनपुर मजरे रामपुर थरियांव में ठगी के शिकार युवक की आत्म हत्या के मामले में नया मोड़ आया है। पुलिस ने मृतक के चाचा की तहरीर पर पुलिस ने दो ठगो के खिलाफ आत्म हत्या के लिए उसकाने का मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई है।
Post Published By: Poonam Rajput
Published:
Fatehpur News: शराब का ठेका दिलाने के नाम पर ठगी, तीन पर मामला दर्ज; ठगी का शिकार युवक ने की आत्महत्या

Fatehpur: फतेहपुर जनपद के थरियांव थाना क्षेत्र के करनपुर मजरे रामपुर थरियांव में ठगी के शिकार युवक की आत्म हत्या के मामले में नया मोड़ आया है। पुलिस ने मृतक के चाचा की तहरीर पर पुलिस ने दो ठगो के खिलाफ आत्म हत्या के लिए उसकाने का मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई है। उक्त मामले में मृतक के करीबी रिश्तेदार ने आठ लाख रुपए की ठगी का आरोप लगाया है। पीड़ित ने वीडियो होने का दावा किया है। जिसकी शिकायत पीड़ित ने स्थानीय पुलिस से पीड़ित से की है।

हुसैनगंज थाना क्षेत्र के मकनपुर के रहने वाले रामबाबू पुत्र रामसुमेर लोधी ने पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि बीते फरवरी माह में करनपुर निवासी रिश्तेदार दिनेश लोधी अपने मामा सपा नेता शनि लोधी पुत्र जगदीश लोधी निवासी जगेसर पुरवा कोतवाली फतेहपुर के साथ उसके घर गया था। तभी दोनों ने शराब का ठेका दिलाने के नाम पर आठ लाख रुपए की मांग करने लगे।

जालसाजी कर तीन लाख की ठगी

पीड़ित ने बताया कि करीबी रिश्तेदार होने के नाते विश्वास में आकर बैंक से कर्ज लेकर, खेत गिरवी रखकर व पत्नी के जेवरात बेंच कर आठ लाख इकठ्ठा कर किश्तों में सपा नेता शनि लोधी, दिनेश लोधी और पुनीत लोधी को दे दिया। ठगों ने रिश्तेदार अनूप लोधी से भी जालसाजी कर तीन लाख का ऐंठ लिए हैं।

Uttar Praedsh: फतेहपुर में चलते कंटेनर में लगी आग, रोड पर मची अफरातफरी

पीड़ित के मुताबिक रुपयों के लेनदेन का वीडियो उसके पास मौजूद है। आशंका होने पर पीड़ित ने रुपयों की मांग की तो टरकाते रहे। बताया कि दो दिन पूर्व दिनेश लोधी से फोन पर रुपए वापस करवाने के लिए कहा तो उसने आश्वासन देकर पीड़ित और रिश्तेदार अनूप को फतेहपुर बुला जहां पर शनि लोधी अपने कई साथियों के साथ गाली गलौज करने लगा और विरोध करने पर लात घुसों से जमकर मारा पीटा।

पीड़ित किसान का परिवार दहशत में

आरोप है कि मारपीट के दौरान शनि लोधी ने उसकी जेब दो हजार रुपए भी छीन लिए हैं। मारपीट से क्षुब्ध होकर रिश्तेदार अनूप लोधी ने घर पहुंचकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। युवक के आत्महत्या करने के बाद पीड़ित किसान का परिवार दहशत में है।

Uttar Praedsh: फतेहपुर में चलते कंटेनर में लगी आग, रोड पर मची अफरातफरी

जांच कर कार्रवाई जारी 

बताया कि सपा नेता दबंग और आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है। जो सीधे साधे लोगों को काम करवाने का प्रलोभन लेकर अपना शिकार बनाता है और बाद धमकी देकर जान से मारने की धमकी देता है। ठगी का शिकार रामबाबू लोधी ने थरियांव पुलिस को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। मामले पर थानाध्यक्ष आलोक पांडे का कहना रहा कि तहरीर मिली है। जांच कर कार्रवाई की जा रही है।

 

Exit mobile version