एटा पुलिस ने ड्रग्स तस्करों की तोड़ी कमर, बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश

पुलिस ने कार्रवाई के दौरान तस्करों के कब्जे से गांजा से भरा एक ट्रक बरामद किया है। इसके अलावा दो मोबाइल फोन, दो आधार कार्ड, तीन ड्राइविंग लाइसेंस और 1117 रुपये नकद भी जब्त किए गए हैं।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 22 January 2026, 8:59 PM IST

Etah: एटा में नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस और एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने गांजा तस्करी के एक बड़े नेटवर्क पर करारा प्रहार किया है। हाईवे के रास्ते गांजा सप्लाई की तैयारी में लगे तस्करों को मौके पर ही दबोच लिया गया। कार्रवाई इतनी सटीक थी कि तस्करों को भागने का मौका तक नहीं मिला।

संयुक्त ऑपरेशन में बड़ी बरामदगी

एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) मेरठ और एटा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में दो गांजा तस्करों को 77.4 किलोग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई मलावान थाना क्षेत्र के अंतर्गत टोल प्लाजा के पास स्थित दीपक ढाबा के नजदीक की गई, जहां तस्कर एक ट्रक के जरिए गांजा ले जा रहे थे।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान विवेक और ओपेंदर के रूप में हुई है। दोनों आरोपी जनपद मैनपुरी के थाना बिछवा क्षेत्र के निवासी बताए जा रहे हैं। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि ये तस्कर गांजा को एक जिले से दूसरे जिले में सप्लाई करने की फिराक में थे।

ट्रक से लेकर दस्तावेज तक जब्त

पुलिस ने कार्रवाई के दौरान तस्करों के कब्जे से गांजा से भरा एक ट्रक बरामद किया है। इसके अलावा दो मोबाइल फोन, दो आधार कार्ड, तीन ड्राइविंग लाइसेंस और 1117 रुपये नकद भी जब्त किए गए हैं। पुलिस को शक है कि फर्जी या अलग-अलग पहचान पत्रों का इस्तेमाल कर तस्करी को अंजाम दिया जा रहा था।

वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में कार्रवाई

यह पूरी कार्रवाई एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स मेरठ के पुलिस महानिरीक्षक के दिशा-निर्देशन में की गई। अभियान में एसएसपी एटा श्याम नारायण सिंह, एसपी सिटी श्वेताभ पांडे, एएसपी क्राइम योगेंद्र सिंह और एएनटीएफ मेरठ यूनिट के उपाधीक्षक भगवानदास के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अहम भूमिका निभाई।

नेटवर्क खंगालने में जुटी पुलिस

फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि गांजा कहां से लाया गया था और इसे किन-किन जिलों में सप्लाई किया जाना था। पुलिस का दावा है कि इस गिरफ्तारी के बाद नशा तस्करी से जुड़े और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं।

Location : 
  • Etah

Published : 
  • 22 January 2026, 8:59 PM IST