Site icon Hindi Dynamite News

Etah: पटाखे की दुकान में भीषण विस्फोट, बिल्डिंग की छत ढही, 1 की मौत, 2 की गंभीर

एटा के थाना बागवाला क्षेत्र में पटाखे की दुकान में भयंकर विस्फोट हो गया जिससे बिल्डिंग की छत ढह गई। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
Post Published By: Jay Chauhan
Published:
Etah: पटाखे की दुकान में भीषण विस्फोट, बिल्डिंग की छत ढही, 1 की मौत, 2 की गंभीर

Etah: जनपद के थाना बागवाला क्षेत्र में पटाखे की दुकान में भीषण विस्फोट हो गया जिससे एक की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गया। विस्फोट से बिल्डिंग की छत ढह गई। सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

घटना थाना बागवाला क्षेत्र के आसपुर रोड के कनिकपुर गांव की है।

घायलों को अस्पताल पहुंचाती पुलिस

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विस्फोट इतना जबरदस्त था कि दुकान के साथ-साथ पूरी बिल्डिंग के परखच्चे उड़ गए। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोग तुरंत मदद के लिए दौड़े। फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां आग बुझाने और मलबा हटाने में जुटी हुई हैं।

मौके पर जुटी लोगों की भीड़

जानकारी के अनुसार दुकान में पटाखे रहीश नाम के व्यक्ति के द्वारा अवैध तरीके से लाकर रखे गए थे। बताया जा रहा है कि थाने से महज 500 मीटर की दूरी पर रखे थे  जिसका पुलिस को भान नहीं था।

प्रत्यक्षदर्शी पूरन सिंह ने बताया कि बागवाला थाना चौराहे से 100 मीटर की दूरी पर रहीश खान द्वारा यह पटाखा गोदाम संचालित किया जा रहा था। दीपावली के चलते यह दुकान हाल ही में खोली गई थी। पूरन सिंह के अनुसार, यह गोदाम बिना लाइसेंस के चल रहा था। विस्फोट के कारण मकान की दो छतें गिर गईं। यह मकान खेरिया निवासी होती लाल प्रधान का बताया जा रहा है।

क्षतिग्रस्त मकान से मलाब हटाते रेस्क्यू टीम

बताया जा रहा है कि इसी गोदाम में कुछ वर्ष पूर्व भी ऐसा ही हादसा हुआ था, जिसमें पांच लोगों की मौत हुई थी। लगातार हो रही ऐसी घटनाओं से इलाके के लोगों में भय और आक्रोश दोनों देखने को मिल रहे हैं।

मामले की जानकारी देते एएसपी राजकुमार सिंह

विस्फोट की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे ASP राजकुमार सिंह,CO सिटी राजेश कुमार सिंह,CFO प्रशांत सिंह राणा सहित भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचे।

मौके पर जुटी पुलिस की टीम

ASP राजकुमार सिंह ने बताया कि “प्रथम दृष्टया यह मामला अवैध पटाखों के भंडारण का लग रहा है। मामले की जांच की जा रही है जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस ने क्षेत्र को सील कर दिया है और एफएसएल टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया है।

पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और रहीश की भूमिका को लेकर पूछताछ की जा रही है। प्रशासन ने इलाके में सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त करने के निर्देश दिए हैं।

 

 

 

 

  • Beta

Beta feature

  • Beta

Beta feature

  • Beta

Beta feature

Exit mobile version