लखनऊ के केजीएमयू में रेप और धर्मांतरण के आरोपी डॉक्टर रमीज मलिक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। रमीज पर पुलिस ने 50 हजार का इनाम रखा था। उसकी गिरफ्तारी के लिये लगातार छापेमारी की जा रही थी।

डॉ रमीज मलिक गिरफ्तार
लखनऊ: राजधानी लखनऊ के केजीएमयू में रेप और धर्मांतरण के आरोपी डॉक्टर रमीज मलिक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। रमीज पर पुलिस ने 50 हजार का इनाम रखा था। उसकी गिरफ्तारी के लिये लगातार छापेमारी की जा रही थी।
रमीज मलिक की गिरफ्तारी के बाद केजीएमयू में रेप और धर्मांतरण मामले में और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं।
लखनऊ के केजीएमयू में बड़ा हादसा, कुशीनगर से आये मरीज ने ऑर्थोपेडिक वॉर्ड से लगाई छलांग, दर्दनाक मौत
रमीज मलिक को लखनऊ से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी होने के बाद पुलिस उसे कोर्ट में पेश करके रिमांड लेने की कोशिश करेगी, ताकि उसके गुनाहों का हिसाब किया जा सके।
यह मामला सामने आने के बाद पीड़िता की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई. केजीएमयू प्रशासन ने उसे कैंपस में रहने की सुविधा दी है। एक महिला पुलिसकर्मी की तैनाती भी की गई। यूपी राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने भी इस मामले को गंभीर बताया है। उन्होंने कहा कि पीड़िता को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया है। धर्मांतरण के प्रयास जैसे आरोप बेहद संवेदनशील हैं।