Prayagraj: जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की बात करें तो सोमवार को निर्माणाधीन सिक्स लेन फाफामऊ ब्रिज का बेली कछार एवं फाफामऊ मलाकहरहर पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण किया गया तथा प्रोजेक्ट से संबंधित अधिकारियों को अहम निर्देश दिए गए हैं।
प्रोजेक्ट का 80 प्रतिशत पूरा
उन्होंने निर्माणाधीन सिक्स लेन ब्रिज प्रोजेक्ट, महाकुंभ में बनाए जा चुके स्टील ब्रिज एंव ट्रैफिक मैनेजमेंट के बारे में भी जानकारी दी गई। इसको लेकर बताया गया कि ब्रिज का निर्माण पूरी तरह से चल रहा है। वहीं प्रोजेक्ट का 80 प्रतिशत पूरा हो गया है।
कार्य में कुल चार की बात
गंगा जी के जलस्तर में वृद्धि होने के कारण कार्य की प्रगति को धीमा किया गया था। कार्य में कुल चार की बात हैंगिंग पिलर भी मौजूद हैं जिनमें से 2 पिल का कार्य पूरा हो गया है। एक पिलर की बात करें तो इसका 60 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। इसके साथ ही एक पिलर का कार्य अभी बचा हुआ है जो कि तेजी से चलाया जा रहा है।
पूरे 6 लेन ब्रिज की बात करें तो प्रोजेक्ट को माह जून 2026 तक पूर्ण करने का लक्ष्य रखा जा चुका है। महाकुंभ के दौरान प्रतापगढ़ और लखनऊ की तरफ से आने वाले ट्रैफिक के मैनेजमेंट के लिए स्टील ब्रिज को बनाया जा चुका है जिसे कुम्भ मेला के पश्चात समाप्त कर दिया गया है।
AI Layoffs: इन नौकरियों पर नहीं पड़ेगा जनरेटिव एआई का असर, भविष्य रहेगा सुरक्षित
जिलाधिकारी ने प्रोजेक्ट मैनेजर से देखा जा रहा है कि ब्रिज के निर्माण में जिला प्रशासन से यदि किसी किसी तरह के सहयोग की आवश्यकता हो, तो प्रशासन के द्वारा पूरा सहयोग किया जा सकता है। उन्होंने निर्माणाधीन सिक्स लेन ब्रिज के अवशेष कार्यों को गुणवत्ता के साथ तेजी से पूर्ण कराए जाने को लेकर निर्देश दिए गए हैं।
पर्यावरण प्रदूषण के खिलाफ जागरूकता अभियान: डोईवाला में अधिवक्ताओं ने निकाला पैदल मार्च
इस मौके पर प्रशिक्षु आईएएस अनिमेश वर्मा, रोहित मिश्रा, सेतु निगम, परवेज सुल्तान, वरुण वाषर्णेय सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी मौके पर मौजूद हो गए थे।
Video: गोरखपुर जीआरपी ने तकनीक के सहारे 340 खोए मोबाइल लौटाए, खुशी से खिल उठे कई चहरे

