Site icon Hindi Dynamite News

Deoria Weather: देवरिया में बदला मौसम का मिजाज, मिली गर्मी से राहत, किसानों के खिले चेहरे

देवरिया जनपद में लगातार पड़ रही भीषण गर्मी और लू के थपेड़ों से जूझ रही जनता को आखिरकार राहत मिल गई है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: Poonam Rajput
Published:
Deoria Weather: देवरिया में बदला मौसम का मिजाज, मिली गर्मी से राहत, किसानों के खिले चेहरे

देवरिया: देवरिया जनपद में लगातार पड़ रही भीषण गर्मी और लू के थपेड़ों से जूझ रही जनता को आखिरकार राहत मिल गई है। सोमवार सुबह से ही मौसम ने करवट ली और धीरे-धीरे बारिश ने दस्तक दी। सुबह हल्की बूंदाबांदी से शुरू हुआ सिलसिला अब मूसलाधार बारिश में बदल चुका है, जिससे क्षेत्र में ठंडक घुल गई है और आम लोगों के चेहरों पर मुस्कान लौट आई है।

 डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक,  बीते कई हफ्तों से तापमान 40 डिग्री के पार बना हुआ था, जिससे आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया था। स्कूल जाने वाले बच्चे, दफ्तरों में काम करने वाले कर्मचारी और खासकर बुजुर्ग वर्ग इस गर्मी से खासा परेशान था। गर्मी के चलते अस्पतालों में डिहाइड्रेशन और लू लगने के मामलों में भी बढ़ोतरी देखी गई थी। ऐसे में इस बारिश ने पूरे जिले में एक नई ताजगी भर दी है।

कुछ इलाकों में प्री-मानसून की बारिश

मौसम विभाग ने पहले ही संभावना जताई थी कि 16 जून के बाद से पूर्वांचल के कुछ इलाकों में प्री-मानसून की बारिश शुरू हो सकती है। देवरिया में आई यह बारिश न केवल आम नागरिकों के लिए राहत का कारण बनी है, बल्कि किसानों के लिए यह किसी वरदान से कम नहीं है। खासकर वे किसान जो धान की रोपाई की तैयारी कर रहे थे, उनके लिए यह बारिश काफी उपयोगी सिद्ध होगी।

गांव-देहात के इलाकों में किसान पिछले कई दिनों से मानसून का इंतजार कर रहे थे। जल स्रोतों के सूखने और जमीन में नमी की कमी के कारण रोपाई का कार्य शुरू नहीं हो पा रहा था। लेकिन अब बारिश होने से खेतों में नमी आएगी और किसान अपने कार्यों को गति दे सकेंगे। स्थानीय निवासी रामलाल यादव का कहना है, “गर्मी से तो जान निकली जा रही थी। अब जाकर चैन मिला है। भगवान का धन्यवाद कि समय रहते बारिश हो गई।” इसी तरह महिला किसान प्रमिला देवी ने कहा, “धान की रोपाई को लेकर बहुत चिंता थी। अब थोड़ी राहत मिली है।”

देवरिया प्रशासन ने भी बताया है कि बारिश के कारण कहीं से किसी नुकसान की खबर नहीं आई है। जलभराव और ट्रैफिक जैसी समस्या को देखते हुए नगर निकायों को अलर्ट कर दिया गया है। इस तरह देवरिया में आई यह बारिश एक राहत भरी खबर बनकर सामने आई है, जिसने न केवल मौसम का मिजाज बदला, बल्कि लोगों की उम्मीदों को भी फिर से जगा दिया।

Exit mobile version