Deoria Road Accident: देवरिया में तेज रफ्तार का कहर, वाहन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत

देवरिया के गौरीबाजार-रामलक्षन मार्ग पर ग्राम भृगुसरी के पास पिकअप वाहन की चपेट में आने से मामा नीरज पासवान की मौत हो गई। हादसे में उनका भांजा घायल हुआ है। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 20 November 2025, 5:07 PM IST

Deoria: देवरिया के गौरीबाजार-रामलक्षन मार्ग पर ग्राम भृगुसरी के पास पिकअप वाहन की चपेट में आने से मामा नीरज पासवान की मौत हो गई। हादसे में मृतक का भांजा घायल हुआ है। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

खबर अपडेट की जा रही है...

Location : 
  • Deoria

Published : 
  • 20 November 2025, 5:07 PM IST