Site icon Hindi Dynamite News

Gorakhpur News: डीडीयू के छात्रों ने लहराया परचम, NPTEL SWAYAM में राष्ट्रीय प्रदर्शन, जानिए क्यों है खास?

डीडीयू के छात्रों ने प्रतिष्ठित NPTEL‑SWAYAM परीक्षा में बेहतरीन परिणाम प्राप्त कर विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
Post Published By: Asmita Patel
Published:
Gorakhpur News: डीडीयू के छात्रों ने लहराया परचम, NPTEL SWAYAM में राष्ट्रीय प्रदर्शन, जानिए क्यों है खास?

गोरखपुर: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय ने जुलाई–अप्रैल 2025 सत्र में आयोजित NPTEL SWAYAM परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रदेश और विश्वविद्यालय दोनों का नाम रोशन किया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, विभिन्न संकायों के 76 छात्रों ने इन ऑनलाइन प्रमाणन पाठ्यक्रमों को सफलतापूर्वक पूरा किया है। इंजीनियरिंग एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (IET) के कम्प्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग (CSE) विभाग के छात्रों का प्रदर्शन विशेष रूप से सराहनीय रहा।

1- “Introduction to Internet of Things” पाठ्यक्रम में 3 छात्र राष्ट्रीय टॉप 2% में और 7 छात्र टॉप 5% में शामिल हुए।
2- “Affective Computing” में अंशुल चौधरी (टॉप 2%) और श्रेया त्रिपाठी (टॉप 5%) ने राष्ट्रीय स्तर पर श्रेष्ठ प्रदर्शन किया।
3- IoT पाठ्यक्रम में गौरिना जायसवाल, विवेक यादव, प्रशांत मन्धेसिया (टॉप 2%) और विष्णवी श्रीवास्तव, आदर्श कुमार (टॉप 5%) भी अव्वल रहे।

NEP 2020 से मिली प्रेरणा और रणनीतिक सफलता

CSE विभाग ने NEP 2020 के तहत 34 NPTEL पाठ्यक्रमों को विभागीय वैकल्पिक विषयों के रूप में शामिल किया है। यह रणनीति छात्रों को ऑनलाइन माध्यम से IITs और IISc जैसे संस्थानों के प्रोफेसरों से सीखने का मौका देती है, जिससे उनकी उद्योग-तैयारी और स्किल डेवलपमेंट में वृद्धि होती है।

कुलपत्नी प्रो. पूनम तंडन ने दी बधाई

कुलपत्नी प्रो. पूनम तंडन ने कहा, “यह सफलता हमारे शिक्षण नवाचार और परिणाम-उन्मुख शिक्षा की मिसाल है। UGC और AICTE द्वारा 40% क्रेडिट्स की मान्यता ने छात्रों को वैश्विक प्रतिस्पर्धा में तैयार किया है।”

अन्य संकायों के छात्र भी हुए सफल

इंजीनियरिंग के अलावा जीवप्रौद्योगिकी, वनस्पति विज्ञान और वाणिज्य संकायों के छात्रों ने भी इन पाठ्यक्रमों को सफलतापूर्वक पूरा किया है, जो SWAYAM की व्यापक लोकप्रियता को दर्शाता है।

विश्वविद्यालय का संकल्प

प्रो. हिमांशु पांडेय (डीन), प्रो. एस. एन. तिवारी (IET) और श्री राजीव रंजन कुमार त्रिपाठी (CSE) ने भी छात्रों और शिक्षकों को बधाई दी और इस सफलता की सराहना की।

NPTEL‑SWAYAM क्या है

NPTEL-SWAYAM एक ऐसा प्लेटफ़ॉर्म है जो उच्च शिक्षा में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करता है। यह भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा विकसित एक राष्ट्रीय MOOCs (Massive Open Online Courses) पोर्टल है। NPTEL, SWAYAM का आधिकारिक राष्ट्रीय समन्वयक है और यह 7 IIT और IISc का संयुक्त प्रयास है, जो मुक्त और सतत शिक्षा प्रदान करता है।

Exit mobile version