CBSE Result 2025: फतेहपुर की एंजल मौर्य ने सीबीएसई 10वीं में अच्छे अंक से उत्तर्णी की परीक्षा, परिवार में खुशी का माहौल

सीबीएसई बोर्ड का कक्षा 10वीं और 12वीं का परिणाम घोषित होते ही जिले भर के छात्र-छात्राओं में उत्साह की लहर दौड़ गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर

Post Published By: Growthreiki
Updated : 19 August 2025, 11:32 AM IST

फतेहपुर: मंगलवार को सीबीएसई बोर्ड का कक्षा 10वीं और 12वीं का परिणाम घोषित होते ही जिले भर के छात्र-छात्राओं में उत्साह की लहर दौड़ गई। जहां 12वीं में सेंट जेवियर्स स्कूल के युवराज सिंह ने 96.8% अंकों के साथ जिले में प्रथम स्थान हासिल किया, वहीं 10वीं में उसी स्कूल की एंजल मौर्य ने 98.4% अंकों के साथ जिले में टॉप कर सबको गौरवान्वित किया।

स्कूल में जश्न का माहौल

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, 12वीं का परिणाम पहले घोषित हो गया था, लेकिन 10वीं का रिज़ल्ट आने में देरी हुई। छात्र बेसब्री से इंतज़ार करते रहे और जैसे ही रिज़ल्ट आया, स्कूल में जश्न का माहौल बन गया। सेंट जेवियर्स स्कूल की प्रिंसिपल डॉ. प्रियंका गुप्ता ने सभी बच्चों को बधाई दी और बताया कि स्कूल के 100% छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए हैं, जो स्कूल के लिए गर्व की बात है।

सफलता पर खुशी

युवराज सिंह के पिता प्रभात कुमार सिंह, जो कि एक प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक हैं, ने बेटे की सफलता पर कहा कि "युवराज बचपन से ही पढ़ाई में तेज है और दिन में कई घंटे पढ़ता था।" युवराज इन दिनों कोटा में रहकर जेईई एडवांस की तैयारी कर रहे हैं। माता दीप्ति सिंह और बहन यशी सिंह (जो खुद 10वीं में 91% अंक लाई हैं) ने भी इस सफलता पर खुशी जताई।

भविष्य में इंजीनियर बनना चाहती हूं

सेंट जेवियर्स स्कूल की छात्रा एंजल मौर्य ने 98.4%  अंकों के साथ जिले में पहला स्थान प्राप्त किया। एंजल ने बताया, "मैं रोज़ाना कई घंटे पढ़ाई करती थी और भविष्य में इंजीनियर बनना चाहती हूं।" उनके चाचा देवेंद्र सिंह ने बताया कि एंजल के पिता स्वर्गीय महेन्द्र सिंह का 2022 में निधन हो गया था, लेकिन इसके बावजूद एंजल ने हार नहीं मानी और पढ़ाई में मन लगाकर जिले में पहला स्थान हासिल किया।

12वीं में दूसरा स्थान हासिल किया उमरा खान ने, जिन्होंने 93% अंक प्राप्त किए। वहीं दसवीं ने दूसरे स्थान पर प्रत्युष शुक्ला रहे, जिन्होंने 97% अंक प्राप्त किए। तीसरे स्थान पर मिती शुक्ला ने 95% अंक चौथे स्थान पर विपुल गुप्ता 94% अंक प्राप्त किए।

जिले के वाणी इंटरनेशनल एकेडमी अल्लीपुर,हंस ग्रीनफील्ड पब्लिक स्कूल, अहिरनखेड़ा मलवा, वीरेंद्र स्वरूप पब्लिक स्कूल बकेवर, चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल, महर्षि विद्या मंदिर आदि विद्यालयों में भी छात्रों ने भी जिले में अच्छा प्रदर्शन किया।

Location : 
  • Fatehpur

Published : 
  • 13 May 2025, 6:30 PM IST