Site icon Hindi Dynamite News

मेरठ में बदमाशों के हौसले बुलंद: रियल एस्टेट कारोबारी पर जानलेवा हमला, फायरिंग में बाल-बाल बची जान

बदमाशों ने दीपक से जबरन कार का दरवाजा खुलवाया और बिना किसी चेतावनी के मारपीट शुरू कर दी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: Mayank Tawer
Published:
मेरठ में बदमाशों के हौसले बुलंद: रियल एस्टेट कारोबारी पर जानलेवा हमला, फायरिंग में बाल-बाल बची जान

मेरठ: गंगानगर थाना क्षेत्र के गंगा धाम कॉलोनी में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब रियल एस्टेट कारोबारी दीपक त्यागी पर कुछ अज्ञात बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया। बदमाशों ने कारोबारी से मारपीट के बाद फायरिंग भी की। हालांकि, गनीमत रही कि गोली दीपक को नहीं लगी। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में भय और आक्रोश का माहौल है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, घटना बुधवार रात करीब 7:45 बजे की है। गंगा धाम कॉलोनी के सी ब्लॉक के निवासी और रियल एस्टेट कारोबारी दीपक त्यागी अपने ऑफिस से लौटे थे। जैसे ही वे अपनी स्कॉर्पियो कार से कागज निकालने लगे। उसी दौरान एक सफेद स्विफ्ट कार में सवार चार बदमाश कॉलोनी में दाखिल हुए।

दीपक को आई चोट

बदमाशों ने दीपक से जबरन कार का दरवाजा खुलवाया और बिना किसी चेतावनी के मारपीट शुरू कर दी। जब दीपक ने प्रतिरोध किया तो बदमाशों ने फायरिंग कर दी। गोली कारोबारी को नहीं लगी, लेकिन इस हमले में दीपक को चोटें आई हैं।

बदमाश हथियार लहराते हुए फरार

फायरिंग की आवाज सुनकर जब कॉलोनी के लोग बाहर निकले तो बदमाश हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए। पूरी घटना कारोबारी के घर के बाहर लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है। इस फुटेज के आधार पर पुलिस ने चार संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।

रंजिश की आशंका, पड़ोसी पर शक

घायल कारोबारी दीपक त्यागी के पिता रणवीर त्यागी ने पुलिस को दिए बयान में एक बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि उनके घर से लगभग 100 मीटर दूर रहने वाला एक व्यक्ति, जिसकी आपराधिक पृष्ठभूमि है, इस हमले में शामिल हो सकता है। रणवीर त्यागी के अनुसार, हमला करने वालों में उस व्यक्ति का रिश्तेदार भी शामिल था। पुलिस सूत्रों का कहना है कि पूर्व में रणवीर त्यागी और आरोपी के बीच कहासुनी हो चुकी है। घटना को व्यक्तिगत रंजिश से जोड़कर देखा जा रहा है।

पुलिस का बयान

थाना प्रभारी अनूप सिंह ने बताया कि घटना के सभी पहलुओं की गहराई से जांच की जा रही है। फुटेज और पूछताछ के आधार पर जल्द ही इस घटना का खुलासा कर लिया जाएगा।

कॉलोनी में डर का माहौल

घटना के बाद गंगा धाम कॉलोनी में दहशत का माहौल है। कॉलोनी वासियों ने समिति और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। उनका कहना है कि कॉलोनी की समिति प्रत्येक परिवार से सुरक्षा के नाम पर शुल्क वसूलती है। फिर भी बदमाश आसानी से कॉलोनी में घुसकर फायरिंग कर फरार हो गए।

Exit mobile version