Site icon Hindi Dynamite News

नोएडा में अब पत्रकार भी सुरक्षित नहीं, हुआ कातिलाना हमला, पढ़ें पूरा मामला

पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। इस दौरान बदमाश के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया। उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत स्थिर है। आरोपी की पहचान दीपक शर्मा पुत्र विनोद शर्मा निवासी ग्राम सर्फाबाद थाना सेक्टर-113 नोएडा के रूप में हुई है। उसकी गिरफ्तारी के साथ ही पुलिस ने उसके पास से एक अवैध तमंचा, एक खोखा और एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया है।
Post Published By: Mayank Tawer
Published:
नोएडा में अब पत्रकार भी सुरक्षित नहीं, हुआ कातिलाना हमला, पढ़ें पूरा मामला

Noida News: पत्रकार पर हमला करने वाले वांछित बदमाश को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया है। इस घटना में बदमाश को पैर में गोली लगी है और उसके पास से एक अवैध हथियार भी बरामद किया गया है। यह गिरफ्तारी सेक्टर-113 थाना पुलिस की तत्परता और साहसिक कार्रवाई का परिणाम है।

पुलिस रूटीन चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़

दरअसल, सेक्टर-113 थाना पुलिस द्वारा नागौरी फार्म हाउस सर्फाबाद के पास संदिग्ध वाहनों एवं व्यक्तियों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान पुलिस को खुफिया सूचना मिली कि वांछित अपराधी दीपक शर्मा (उम्र ज्ञात नहीं) जो ग्राम सर्फाबाद का निवासी है, यहां से गुजरने वाला है। जैसे ही पुलिस को उसकी उपस्थिति का पता चला, तो पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया। मगर बदमाश ने रुकने की बजाय भागने की कोशिश की। पुलिस ने उसका पीछा किया और जैसे ही उसने अपने को घिरता देखा, उसने पुलिस पर फायर झोंका।

मुठभेड़ में लगी गोली

पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। इस दौरान बदमाश के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया। उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत स्थिर है। आरोपी की पहचान दीपक शर्मा पुत्र विनोद शर्मा निवासी ग्राम सर्फाबाद थाना सेक्टर-113 नोएडा के रूप में हुई है। उसकी गिरफ्तारी के साथ ही पुलिस ने उसके पास से एक अवैध तमंचा, एक खोखा और एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया है।

पत्रकार पर हमला और मुकदमे

गौरतलब है कि आरोपी दीपक शर्मा पर सोमवार रात को पत्रकार प्रमोद शर्मा पुत्र ठकरी दत्त शर्मा निवासी ग्राम सर्फाबाद पर जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज है। रिपोर्ट के अनुसार दीपक ने विवाद के चलते प्रमोद शर्मा पर चाकू से कई वार किए थे, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल पत्रकार का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। उनके हाथ में गहरे घाव हैं और वह खतरे से बाहर हैं।

आरोपी के खिलाफ पहले से ही कई मुकदमे

दीपक शर्मा पर अब तक 11 से अधिक मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। वह आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहा है और उसकी गिरफ्तारी से पुलिस ने उसका अपराधी चक्र तोड़ा है।

पुलिस की जांच जारी

पुलिस ने इस पूरे घटनाक्रम की जांच शुरू कर दी है। आरोपी से पूछताछ कर यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि उसने इस कृत्य को क्यों अंजाम दिया और उसकी गिरफ्तारी के पीछे का मकसद क्या था।

Exit mobile version