यूपी के मैनपुरी में पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने जिले में एक साथ कई वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की इस कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप मच गया है। इस कार्रवाई से अपराधियों को एक बार फिर सख्त संदेश गया है।

मैनपुरी में पुलिस की बड़ी कार्रवाई
Mainpuri: जनपद में पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक मैनपुरी गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन में जनपदीय पुलिस द्वारा चलाए गए विशेष अभियान के तहत बड़ी संख्या में वांछित और वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई है।
जानकारी के अनुसार 10 जनवरी 2026 को मैनपुरी जनपद में चलाए गए इस विशेष अभियान के दौरान पुलिस ने कुल 43 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। इनमें 25 वारंटी और 18 वांछित अभियुक्त शामिल हैं। यह कार्रवाई जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में एक साथ की गई, जिससे अपराधियों में हड़कंप मच गया।
सिटी सर्किल क्षेत्र की बात करें तो कोतवाली थाना क्षेत्र से एक वारंटी अभियुक्त, एलाऊ थाना क्षेत्र से दो वारंटी और दो वांछित अभियुक्त, जबकि दन्नाहार थाना क्षेत्र से एक वारंटी और एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
भोगांव सर्किल में पुलिस ने प्रभावी कार्रवाई करते हुए भोगांव थाना क्षेत्र से चार वारंटी और चार वांछित अभियुक्त, बेवर थाना क्षेत्र से चार वारंटी और दो वांछित अभियुक्त, वहीं किशनी थाना क्षेत्र से दो वारंटी और तीन वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। बिछवां थाना क्षेत्र में कोई गिरफ्तारी दर्ज नहीं की गई।
करहल सर्किल के अंतर्गत कुरावली थाना क्षेत्र से पांच वारंटी और एक वांछित अभियुक्त, घिरोर थाना क्षेत्र से एक वारंटी और तीन वांछित अभियुक्तों को पकड़ा गया, जबकि औंछा थाना क्षेत्र में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई।
वहीं करहल थाना क्षेत्र से चार वारंटी और एक वांछित, कुर्रा से एक वारंटी तथा बरनाहल से एक वारंटी अभियुक्त की गिरफ्तारी की गई।
पुलिस ने कहा कि गिरफ्तार सभी अभियुक्तों को संबंधित न्यायालय में पेश किया जा रहा है, जहां उनके खिलाफ संबंधित धाराओं में कार्रवाई की जाएगी। मैनपुरी पुलिस का कहना है कि वारंटी और वांछित अपराधियों के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा, ताकि जिले में कानून-व्यवस्था को और अधिक मजबूत किया जा सके।