Site icon Hindi Dynamite News

Crime In Sonbhadra: जुगैल में बारात के दौरान हंगामा, दूल्हे की गर्दन पर हमला, जानिए क्या है पूरा मामला

यूपी के सोनभद्र से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां एक विवाह समारोह में दूल्हे पर हमला कर दिया गया, जिसके बाद अफरातफरी मच गई। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर
Post Published By: सौम्या सिंह
Published:
Crime In Sonbhadra: जुगैल में बारात के दौरान हंगामा, दूल्हे की गर्दन पर हमला, जानिए क्या है पूरा मामला

सोनभद्र: जुगैल थाना क्षेत्र अंतर्गत पिपरा जंगल के समीप बीते रविवार को एक विवाह समारोह के दौरान दूल्हे पर एक युवक ने अचानक नुकीली वस्तु से हमला कर दिया। इस घटना ने बारात में अफरातफरी मचा दी। सूचना मिलने पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, चोपन थाना क्षेत्र के कुरुहुल गांव निवासी 25 वर्षीय रविंद्र खरवार अपनी बारात लेकर ओबरा थाना क्षेत्र में स्थित परसोई गांव के टोला कनुहार जा रहे थे। जैसे ही उनकी बारात पिपरा जंगल के पास पहुंची, वहां पहले से घात लगाए बैठे युवक ने एकाएक दुल्हे की गाड़ी को रोक लिया और पूछा कि वे बारात कहां से आए हैं। दूल्हे ने जब बताया कि वे चोपन कुरुहुल से आए हैं, तब आरोपी ने बिना किसी जानकारी के अचानक दूल्हे के गर्दन पर नुकीली वस्तु से हमला कर दिया और वहां से फरार हो गया।

घटना से सहमें बाराती

दुल्हे के साथ हुई इस दुखद घटना से सभी बाराती सहम गए। आनन-फानन में घायलों को सीएचसी चोपन में भर्ती कराया गया, जहां दुल्हे का प्राथमिक उपचार किया गया। गंभीर स्थिति की कोई जानकारी नहीं होने पर दूल्हे को उपचार के बाद बारात लगभग दो बजे रात को परसोई गांव में पहुंची।

हालांकि, दूल्हे जयमाल के स्टेज पर घंटों इंतजार करता रहा लेकिन दुल्हन वहां नहीं आई। अंततः निराश होकर बारात बिना दुल्हन के वापस लौट गई। रविंद्र ने बताया कि उसी घर में एक और बारात आई थी, जिसका जयमाल हुआ लेकिन व्यक्ति अपनी पत्नी को विदाई कराकर नहीं ले गया।

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

परिजनों ने घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस को तुरंत सूचित किया। ओबरा पुलिस क्षेत्राधिकारी हर्ष पाण्डेय ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और आरोपी हरिप्रसाद खरवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि घटना की पूरी जानकारी जुटाई जा रही है और मामले की जांच जारी है।

दुल्हे के परिजनों का आरोप है कि दुल्हन के प्रेम प्रसंग चल रहा था और उन्हें जबरदस्ती शादी के लिए मनाया जा रहा था। आरोपी ने घटना को अंजाम देकर जंगल में भाग जाने की बात कही। परिवार के अनुसार, अगर लड़की की शादी जबरदस्ती की जा रही थी, तो यह चिंताजनक विषय है।

परिजनों का कहना है कि दूल्हे का गर्दन सुजा हुआ है और उसे दर्द हो रहा है। यह घटना ने विवाह समारोहों में मौजूद लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है।

Exit mobile version