Site icon Hindi Dynamite News

जमीनी विवाद को लेकर BJP नेता और कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष में घमासान, समर्थकों संग SP से मिले कांग्रेस विधायक

बीजेपी नेता और कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष विवाद मामले को लेकर कांग्रेस विधायक वीरेंद्र चौधरी अपने समर्थकों के साथ एसपी से मिले। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़िये पूरी खबर
Post Published By: Poonam Rajput
Published:
जमीनी विवाद को लेकर BJP नेता और कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष में घमासान, समर्थकों संग SP से मिले कांग्रेस विधायक

महराजगंज: यूपी के महराजगंज जनपद के भिटौली बाजार में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में कहासुनी और मारपीट की घटना सामने आई है। घटना में एक पक्ष ने आरोप लगाया है कि उन्हें गालियां दी गईं, धक्का-मुक्की की गई और जान से मारने की धमकी भी दी गई, बावजूद इसके पुलिस द्वारा अब तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष शरद कुमार उर्फ बबलू सिंह पर मुकदमा और एकतरफा कार्यवाही को लेकर फरेंदा से कांग्रेस विधायक वीरेंद्र चौधरी ने अपने समर्थकों के साथ पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र इसे मिलकर विरोध जताया है। यही नहीं उन्होंने एक तरफ कार्यवाही को लेकर आंदोलन की चेतावनी भी दी है।

जानें क्या है पूरा मामला?

प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रार्थी (पीड़ित) 19 जून की सुबह लगभग 10 बजे भिटौली बाजार स्थित ईश्वर की चाय की दुकान पर बैठा था। तभी असलम पुत्र जाकिर हुसैन वहां पहुंचे और अपनी जमीन से जुड़ा विवाद साझा किया। उन्होंने इस विवाद में बीजेपी के कोषाध्यक्ष ठाकुर रौनियार के भी शामिल होने की बात कही। इसके बाद प्रार्थी ने ठाकुर रौनियार को फोन कर मौके पर बुलाया। ठाकुर रौनियार मौके पर पहुंचे, लेकिन पहुंचते ही कथित रूप से अत्यधिक उत्तेजित हो गए।

डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत करते विधायक वीरेंद्र चौधरी

पीड़ित ने लगाया ये आरोप

वहीं पीड़ित के अनुसार, ठाकुर रौनियार ने बिना किसी पूर्व बातचीत के उन्हें धक्का देना शुरू कर दिया और गाली-गलौज करते हुए गंभीर धमकियां दीं। इस पूरे घटनाक्रम के दौरान तीन अन्य व्यक्ति भी मौके पर मौजूद थे, उमेश लाल श्रीवास्तव (पूर्व प्रधान, भिटौली), बदरे आलम एवं विनय, जिन्होंने पूरे प्रकरण को अपनी आंखों से देखा।

घटना के थोड़ी देर बाद एस.एस.आई. भिटौली उदयभान कुमार मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को थाने ले गए। पीड़ित ने थाने में लिखित रूप से तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की, लेकिन आरोप है कि अब तक उसकी शिकायत पर कोई संज्ञान नहीं लिया गया है।

पीड़ित पक्ष का कहना है कि अगर समय रहते उचित कानूनी कदम न उठाए गए तो इससे उनके जानमाल को खतरा हो सकता है। विधायक ने उच्चाधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है और दोषी के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की है।

Exit mobile version