रायबरेली में स्वास्थ्य की सौगात, बच्चों को पिलाई गई विटामिन ए की दवा

रायबरेली में विटामिन ए सम्पूरण कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ, नौ माह से पांच साल तक के बच्चों को दिया जाएगा विटामिन ए का लाभ, स्वास्थ्य अधिकारियों ने अभिभावकों से सभी बच्चों को सत्रों में शामिल कराने की अपील की।

Post Published By: Nitin Parashar
Updated : 30 December 2025, 3:22 AM IST

Raebareli: जनपद में स्वास्थ्य और पोषण को लेकर एक बड़ा कदम उठाया गया है। नव वर्ष की शुरुआत में विटामिन ए सम्पूरण कार्यक्रम का उद्घाटन कर प्रशासन ने बच्चों के स्वस्थ भविष्य के लिए मजबूत संदेश दिया। जिला महिला अस्पताल स्थित प्रसव पश्चात केंद्र (पीपीसी) में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नवीन चंद्रा ने और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सलोन में उप जिलाधिकारी चन्द्रप्रकाश ने फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

बच्चों के लिए साल में दो बार बड़ा तोहफा
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नवीन चंद्रा ने बताया कि यह कार्यक्रम साल में दो बार जुलाई-अगस्त और दिसम्बर-जनवरी में आयोजित होता है। इस बार 28 जनवरी 2026 तक चले इस अभियान में नौ माह से पांच साल तक की आयु के 3.28 लाख बच्चों को विटामिन ए की दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। नौ से 12 माह के 37,421, एक से दो साल के 71,314 और दो से पांच साल की आयु के कुल 2.19 लाख बच्चे शामिल होंगे।

हाइवे बना मौत का रास्ता: रायबरेली के बरवारीपुर ढाबे के पास ट्रक-बाइक भिड़ंत, 35 वर्षीय युवक की गई जान

स्वस्थ बच्चों के लिए प्रशासन की प्रतिबद्धता
उप जिलाधिकारी सलोन चन्द्रप्रकाश ने कहा कि बच्चों का स्वास्थ्य और सुरक्षित भविष्य प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। विटामिन ए सम्पूरण कार्यक्रम बच्चों को कुपोषण, अंधेपन और संक्रमण से बचाने में अहम भूमिका निभाता है। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों को निर्धारित सत्रों में विटामिन ए की खुराक अवश्य पिलाएं।

स्वास्थ्य विभाग और आईसीडीएस का सहयोग
शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम के नोडल डॉ. राकेश कुमार यादव ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से आईसीडीएस सभी गतिविधियों में शामिल है। दवा का सेवन एएनएम द्वारा ग्राम्य स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण दिवस (वीएचएसएनडी) पर कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि विटामिन ए की बोतल खोलने के बाद इसे आठ सप्ताह में ही इस्तेमाल करना है और इसे सीधी धूप से बचाना है।

अभियान में जागरूकता और पोषण शिक्षा
जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी डी.एस. अस्थाना ने कहा कि विटामिन ए बच्चों की आंखों की रौशनी, हड्डियों की मजबूती और रोग प्रतिरोधक क्षमता के लिए जरूरी है। अभिभावकों को नियमित टीकाकरण, स्तनपान और छह माह के बाद संतुलित आहार देने की सलाह भी दी गई।

Raebareli News: रायबरेली में युवक की निर्मम हत्या, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

उपस्थित अधिकारी और लाभार्थी
इस मौके पर जिला महिला अस्पताल की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. निर्मला साहू, उप जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अंजलि सिंह, डीएमसी यूनिसेफ श्रेया श्रीवास्तव, जिला कोआर्डिनेटर सहाना जमीर, स्वास्थ्य कर्मी और कई लाभार्थी उपस्थित रहे।

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 30 December 2025, 3:22 AM IST