Site icon Hindi Dynamite News

Bulandshahr Crime: बुलंदशहर में हथियार तस्करी का भंडाफोड़, पुलिस ने कई तस्करों को किया गिरफ्तार

 उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना अरनिया पुलिस ने अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: Poonam Rajput
Published:
Bulandshahr Crime:  बुलंदशहर में हथियार तस्करी का भंडाफोड़, पुलिस ने कई तस्करों को किया गिरफ्तार

बुलंदशहर: प्रदेशभर में अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले गिरोह के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। जिसके चलते ही पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड़ में है। लगातार बड़ी कार्रवाई को अंजाम दे रहे हैं। जहां इसी कड़ी में फिर एक बार उत्तर प्रदश के गोरखपुर में पुलिस ने अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले गिरोह का भंड़ाफोड़ किया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना अरनिया पुलिस ने अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिसमें एक नाबालिग भी शामिल है। अन्य दो तस्करों की पहचान मोंटी और कृष्ण उर्फ ​​भूरा के रूप में हुई है। इन्हें भोगपुर अंडरपास से गिरफ्तार किया गया, जहां ये हथियार सप्लाई करने पहुंचे थे।

पूछताछ में चौंकाने वाली जानकारी आई सामने

पुलिस की गिरफ्त में आए इन तस्करों से पूछताछ में चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। आरोपियों का गिरोह “ऑन डिमांड” अवैध हथियारों की सप्लाई करता था। पुलिस को इनके पास से 4 पिस्टल, 6 देसी तमंचे और कई जिंदा कारतूस मिले हैं। यह गिरोह लंबे समय से इस अवैध कारोबार में लिप्त था और पहले से ही पुलिस रिकॉर्ड में दर्ज था। मोंटी के खिलाफ 11 और कृष्णा उर्फ भूरा के खिलाफ 4 आपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं।

बुलंदशहर के एसपी ग्रामीण डॉ. तेजवीर सिंह ने बताया कि थाना अरनिया पुलिस की तत्परता से हथियार तस्करी के एक बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश हुआ है। उन्होंने बताया, “इन तस्करों के पास से अवैध हथियारों का एक बड़ा जखीरा बरामद हुआ है। यह गिरोह पेशेवर तरीके से काम करता है और इनका नेटवर्क दूर-दूर तक फैला हुआ है। इनके संपर्क में आए अन्य लोगों की तलाश की जा रही है और जल्द ही और गिरफ्तारियां की जाएंगी।”

इस गिरफ्तारी से यह साफ हो गया है कि अवैध हथियारों का यह नेटवर्क बेहद संगठित और खतरनाक है। खास तौर पर इस अपराध में नाबालिगों की संलिप्तता चिंता का विषय है। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस गिरोह के पीछे कौन लोग हैं और इनके हथियार कहां-कहां सप्लाई होते थे।

बुलंदशहर पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई से न सिर्फ कानून व्यवस्था मजबूत होगी बल्कि जिले में अपराध पर अंकुश लगाने में भी मदद मिलेगी. एसपी ग्रामीण ने आम जनता से भी अपील की है कि अगर किसी को भी अवैध गतिविधियों की जानकारी हो तो वह तुरंत पुलिस को सूचित करें ताकि समय रहते अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके.

Exit mobile version