Site icon Hindi Dynamite News

फिरोजाबाद में बसपा नेता की निर्मम हत्या, गुस्साए ग्रामीणों का जबरदस्त बवाल

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में बसपा नेता की हत्या के बाद बवाल मच गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
फिरोजाबाद में बसपा नेता की निर्मम हत्या, गुस्साए ग्रामीणों का जबरदस्त बवाल

फिरोजाबाद: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में बसपा नेता और पूर्व जिला पंचायत सदस्य की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार शनिवार सुबह बाइक से जा रहे पूर्व जिला पंचायत सदस्य पप्पू कुशवाहा निवासी गांव मोहम्मदाबाद को घर से दो सौ मीटर दूर रंजिश में बदमाशों ने घेरकर मारी गोली। हमलावरों ने पहले उन्हें घेरकर गोलियां चलाईं और फिर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर मौके पर ही मौत के घाट उतार दिया।

हत्या के बाद ग्रामीणों का बवाल

हत्या के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर बवाल किया। पुलिस की गाड़ी से शव जबरन उतार लिया। इस दौरान पुलिस की जिप्सी पर डंडे बरसाए गए और धक्कामुक्की की गई। गुस्साए लोगों ने पुलिस की कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की है। पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और गुस्साए लोगों को शांत कराया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमले के पीछे पुरानी रंजिश मानी जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे इलाके को सील कर जांच शुरू कर दी है।

घेरकर किया हमला

पुलिस आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दे रही है। इस वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है और लोग सकते में हैं। घटना के मुताबिक, पप्पू कुशवाह बाइक से कहीं जा रहे थे। तभी उन्हें बाइक सवार चार बदमाशों ने रोका और उनपर चाकुओं से हमला कर दिया। उसके बाद एक बदमाश ने उन्हें गोली मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में गांव वाले घटनास्थल पर जमा हो गए।

मृतक के परिजनों ने बताया कि पप्पू कुशवाह ने बसपा पार्टी से जुड़े हुए थे। उन्होंने बसपा सरकार के दौरान जिला पंचायत सदस्य का चुनाव जीता था। इस बार वह प्रधानी के चुनाव की तैयारी कर रहे थे, इसिलए इस घटना को अंजाम दिया गया हैं।

एसएसपी ने किया टीमों का गठन

मौके पर पहुंचे फिरोजाबाद के एसएसपी सौरभ दीक्षित ने बताया थाना टूण्डला के ग्राम मौहम्मदाबाद में एक व्यक्ति पप्पू की गोली लगने से हुई हत्या में फोर्स ने मौके पर पहुँचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेजकर घटना के खुलासे के लिए 2 पुलिस टीमों का गठन किया गया हैं।

Exit mobile version