जिले के सलेमपुर कोतवाली पुलिस ने एक अंतरराष्ट्रीय बाइक चोरी गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने 12 चोरी की मोटरसाइकिल के साथ छह अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस गिरफ्त में आरोपी
देवरिया: जिले के सलेमपुर कोतवाली पुलिस ने एक अंतरराष्ट्रीय बाइक चोरी गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने 12 चोरी की मोटरसाइकिल के साथ छह अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पुलिस अधीक्षक देवरिया संजीव सुमन द्वारा अपराध और अपराधियों की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी सुनील कुमार सिंह के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी सलेमपुर मनोज कुमार के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष सलेमपुर महेन्द्र कुमार चतुर्वेदी मय फोर्स ने संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की। इसी दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि कुछ व्यक्ति चोरी की तीन मोटरसाइकिलों के साथ सेंट पाल स्कूल के मैदान में खड़े हैं।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छह लड़कों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में पता चला कि उनके पास तीनों मोटरसाइकिल चोरी की हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम हैं:
करन कुमार, पुत्र कैलाश प्रसाद, सा0 पड़री बाजार, थाना खुखुंदू, देवरिया
अमित यादव उर्फ मुलायम, पुत्र सुदामा यादव, सा0 मुजुरी बुजुर्ग, थाना खुखुंदू, देवरिया
राज कुमार उर्फ राजा, पुत्र सतीष प्रसाद, सा0 भरौली लार रोड, थाना लार, देवरिया
नवनीत कुमार, पुत्र स्व. अनिरुद्ध प्रसाद, सा0 नैनी डैनी, थाना लार, देवरिया
रोहित, पुत्र रणवीर प्रसाद, सा0 खडुआ, थाना इम्दरगढ, जिला दतिया (मध्य प्रदेश)
सूरज यादव, पुत्र अखिलेश यादव, सा0 भरौली लार रोड, थाना लार, देवरिया
गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से तीन मोटरसाइकिल बरामद हुईं:
हीरो HF Deluxe (ब्लैक और ग्रे, बिना नंबर प्लेट)
हीरो स्प्लेंडर प्लस (ब्लैक, बिना नंबर प्लेट)
हीरो स्प्लेंडर प्लस (ब्लैक, यूपी 52 बीएन 2180)
पुलिस के अनुसार ये मोटरसाइकिल क्रमशः तहसील सलेमपुर, भरथुआ चौराहा और लार थाना क्षेत्र से चोरी की गई थीं। सभी मोटरसाइकिलों से संबंधित विभिन्न थानों में चोरी के मामले दर्ज हैं।
पुलिस मामले की जांच कर रही है और गिरोह के अन्य साथियों की पहचान के लिए छापेमारी कर रही है।