Site icon Hindi Dynamite News

Bareilly News: आंवला में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का एसडीएम ने किया औचक निरीक्षण, स्टाफ नर्स और वार्ड बॉय रहे अनुपस्थिति

एसडीएम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। सीएचसी प्रभारी के साथ-साथ मरीजों के पर्चे बनाने वाला वार्ड बॉय भी गायब मिले। मामले की जानकारी के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Bareilly News: आंवला में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का एसडीएम ने किया औचक निरीक्षण, स्टाफ नर्स और वार्ड बॉय रहे अनुपस्थिति

बरेली: आंवला में बुधवार यानी आज एसडीएम नहने राम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। जहां निरीक्षण के दौरान सामने आया कि सीएचसी प्रभारी के साथ-साथ मरीजों के पर्चे बनाने वाला वार्ड बॉय भी गायब मिले।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार, एसडीएम ने स्पष्ट निर्देश दिए कि मरीजों को बाहर से दवा नहीं लिखी जाए। उन्हें जिस भी दवाओं की जरुरत हो उसे अस्पताल में ही उपलब्ध कराई जाएं। सभी मरीजों का इलाज सीएचसी में ही किया जाए। केवल गंभीर मरीजों को ही जिला अस्पताल रेफर किया जाए।

स्टाफ नर्स और वार्ड बॉय रहे अनुपस्थिति

निरीक्षण के दौरान ये पाया गया कि स्टाफ नर्स रुचि सक्सेना भी अनुपस्थित पाई गईं। एसडीएम ने कहा कि प्रभारी और वार्ड बॉय की अनुपस्थिति की शिकायत मुख्य चिकित्सा अधिकारी को भेजी जाएगी। साथ ही स्थायी प्रभारी की नियुक्ति भी की जाएगी। उनकी ड्यूटी दोपहर 2 बजे से सुबह 8 बजे तक की होती है और दूसरी नर्स मोनिका शर्मा रात्रि ड्यूटी के बाद सुबह 8 बजे जा चुकी थीं। इस तरह 6 घंटे तक कोई भी स्टाफ नर्स मौजूद नहीं रहती है।

अव्यवस्थाओं को बिलकुल नहीं किया जाएगा बर्दाश

एसडीएम ने निर्देश में ये भी कहा कि सभी अधिकारी और कर्मचारी अस्पताल के खुलने से बंद होने तक अपने पटल पर मौजूद रहेंगे, ताकि जरूरत पड़ने पर तुरंत बुलाया जा सके। किसी भी मरीज को परेशान नहीं होनी चाहिए। इसके साथ ही साथ साफ सफाई और बेहतर करने के लिए भी निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि अस्पताल में इस तरह की अव्यवस्थाओं को बिलकुल भी बर्दाश नहीं किया जाएगा।

शांति विहार स्वास्थ्य केंद्र पर हुई बिजली गुल

आये दिन इस तरह की घटनाएं सामने आती रहती हैं जहां अस्पतालों में अव्यवस्था के कारण कई बार मरीजों की जान तक चली जाती है। अस्पताल में मिलने वाली दवाईयां मरीजों को ही नहीं मिलती। जिसकी वजह से उन्हें मजबूर होकर बाहर से महंगे दामों में लेना पड़ता है। ऐसी ही एक घटना रविवार को शांति विहार स्वास्थ्य केंद्र पर हुई जहां बिजली नहीं थी। ढाई घंटे बिजली गुल होने की वजह से छोटा इन्वर्टर भी बंद हो गया था। डाक्टर को खिड़की की रोशनी के सहारे मरीजों को देख रही थीं। बिजली न होने की वजह से डाक्टर और मरीज परेशान थे। कई केंद्रों पर तो ऐसी हालात थे कि डॉक्टर मरीजों का इंतजार करते मिले।

Exit mobile version