Site icon Hindi Dynamite News

Barabanki महिला पुलिसकर्मी की संदिग्ध मौत से पुलिस महकमे में हड़कंप, कानून-व्यवस्था पर उठे सवाल”

बाराबंकी में एक महिला सिपाही का शव हाईवे किनारे मिलने से पूरे जिले में सनसनी फैल गई। हत्या और आत्महत्या के बीच उलझे इस रहस्यमयी मामले ने पुलिस तंत्र की सुरक्षा और सतर्कता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। जाँच जारी है, पर जवाब अब भी अधूरे हैं।
Post Published By: Poonam Rajput
Published:
Barabanki महिला पुलिसकर्मी की संदिग्ध मौत से पुलिस महकमे में हड़कंप, कानून-व्यवस्था पर उठे सवाल”

Barabanki: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जनपद में बुधवार की सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। हाईवे किनारे एक महिला सिपाही का शव मिलने से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। घटना मसौली थाना क्षेत्र के बिंदौरा गांव के पास की है, जहां पुलिस की वर्दी में एक महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पाया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक,  शव पर लगी नेम प्लेट से मृतका की पहचान विमलेश (24 वर्ष) के रूप में हुई है, जो वर्तमान में सुबेहा थाने में तैनात थीं। सूचना मिलते ही मसौली थाना प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। शव के पास से कोई हथियार या सुसाइड नोट नहीं मिला, जिससे मामला और भी उलझता जा रहा है।

हत्या या आत्महत्या? जांच में उलझी पुलिस

स्थानीय लोगों और पुलिस सूत्रों की मानें तो महिला सिपाही की मौत प्रथम दृष्टया हत्या का मामला प्रतीत हो रही है। शव जिस स्थिति में पाया गया, उससे अनुमान लगाया जा रहा है कि हत्या कहीं और कर शव को यहां लाकर फेंका गया हो सकता है। हालांकि पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने फिलहाल किसी निष्कर्ष पर पहुंचने से इनकार करते हुए कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फोरेंसिक जांच के बाद ही स्थिति साफ होगी।

उन्होंने बताया कि मामले की जांच के लिए विशेष टीम गठित कर दी गई है, जो घटनास्थल, मोबाइल कॉल डिटेल्स और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पूरे घटनाक्रम की कड़ी जोड़ने का प्रयास कर रही है।

सुरक्षा व्यवस्था पर उठे गंभीर सवाल

इस घटना ने न सिर्फ पुलिस महकमे को अंदर तक हिला दिया है, बल्कि आम जनता के बीच भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंता गहरा गई है। सवाल ये उठता है कि अगर एक वर्दीधारी महिला सिपाही सुरक्षित नहीं है, तो आम नागरिक कैसे सुरक्षित रह सकते हैं?

पुलिसकर्मियों के बीच भी इस मामले को लेकर भारी बेचैनी है। जहां एक ओर महिला सिपाही की मौत पर शोक की लहर है, वहीं दूसरी ओर विभागीय असुरक्षा और अव्यवस्था को लेकर चर्चा जोरों पर है।

पुलिस अधीक्षक ने भरोसा दिलाया है कि अपराधी चाहे जो भी हो, उसे जल्द ही पकड़ कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने जनता से सहयोग की अपील करते हुए अफवाहों से बचने को कहा है।

Exit mobile version