Barabanki Accident: रफ्तार का कहर! बाइक सवार युवकों को कुचलता चला गया डंपर

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। रामनगर थाना क्षेत्र के बहराइच-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर चौकाघाट रेलवे स्टेशन के पास एक तेज रफ्तार डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 12 November 2025, 3:49 PM IST

Barabanki: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। रामनगर थाना क्षेत्र के बहराइच-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर चौकाघाट रेलवे स्टेशन के पास एक तेज रफ्तार डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद चालक डंपर लेकर फरार हो गया।

तेज रफ्तार डंपर बना मौत का कारण

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बुधवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे के आसपास एक तेज रफ्तार डंपर लखनऊ की दिशा से आ रहा था। उसी दौरान चौकाघाट रेलवे स्टेशन के पास सामने से आ रही बाइक को उसने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और दोनों सवार सड़क पर जा गिरे। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

बाराबंकी में दर्दनाक हादसा: रोटावेटर की चपेट में आने से युवक की मौत, परिजनों में मची चीख पुकार

मेले में जा रहे थे दोनों युवक

पुलिस के अनुसार, मृतक युवक की पहचान दिनेश मिश्रा, निवासी मिश्रन पुरवा गांव, थाना परसपुर (गोंडा) के रूप में हुई है। वह अपने साथी अंकित मिश्रा के साथ कोटवा धाम मेला में शामिल होने जा रहे थे।
जैसे ही वे चौकाघाट स्टेशन के पास पहुंचे, सामने से आ रहे डंपर ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दिनेश मिश्रा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अंकित मिश्रा गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे नाजुक हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

डंपर चालक फरार, पुलिस ने दर्ज किया मामला

हादसे के बाद डंपर चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश शुरू कर दी है।थाना प्रभारी रामनगर ने बताया कि घटनास्थल से मिले सुरागों और सीसीटीवी फुटेज की मदद से डंपर की पहचान की जा रही है। उन्होंने कहा कि “जल्द ही आरोपी चालक को गिरफ्तार किया जाएगा।”

Barabanki News: बाराबंकी वासियों के लिए खुशखबरी, जनता को मिला ये बड़ा तोहफा

स्थानीय लोगों में आक्रोश, कार्रवाई की मांग

घटना के बाद इलाके के लोगों में आक्रोश व्याप्त है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि इस मार्ग पर भारी वाहन ओवरस्पीड में चलते हैं, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि

  • राजमार्ग पर स्पीड लिमिट लागू की जाए,
  • ट्रैफिक पुलिस की तैनाती बढ़ाई जाए,
  • और भारी वाहनों के लिए अलग मार्ग तय किया जाए।

परिजनों में मचा कोहराम

दिनेश मिश्रा की मौत की खबर सुनते ही उनके गांव मिश्रन पुरवा में मातम छा गया। परिवार के सदस्य रो-रोकर बेहाल हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। तेज रफ्तार का यह कहर एक और परिवार की खुशियां छीन ले गया। स्थानीय लोग अब प्रशासन से सख्त कदम उठाने की मांग कर रहे हैं ताकि इस तरह की सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।

Location : 
  • Barabanki

Published : 
  • 12 November 2025, 3:49 PM IST