Site icon Hindi Dynamite News

Barabanki Accident: ऑटो रिक्शा और बाइक की टक्कर, दो लोगों की दर्दनाक मौत, 10 घायल

बाराबंकी में भीषण सड़क हादसे से हड़कंप मच गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: Rohit Goyal
Published:
Barabanki Accident: ऑटो रिक्शा और बाइक की टक्कर, दो लोगों की दर्दनाक मौत, 10 घायल

बाराबंकी: जिले में ऑटो रिक्शा और दो मोटरसाइकिल की भिड़ंत में दो लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि घटना शुक्रवार शाम देवा कोतवाली थाना क्षेत्र में कुर्सी मार्ग पर स्थित ग्राम भिटौली के निकट हुई जब तेज रफ्तार एक ऑटो रिक्शा टायर फटने से अनियंत्रित हो गया और सामने से आ रहीं दो मोटरसाइकिल से उसकी भिड़ंत हो गई। जिसके पास सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया उज्जैन में इलाज के दौरान दो लोगों की मौत हो गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार थाना प्रभारी अजय त्रिपाठी ने बताया कि इस हादसे में मोटरसाइकिलों पर सवार चार लोग और ऑटोरिक्शा में सवार करीब आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्होंने बताया कि सभी घायलों को स्थानीय नागरिकों के सहयोग से देवा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जिन्हें बाद में जिला अस्पताल भेजा गया। सभी घायलों को बाराबंकी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

प्रभारी निरीक्षक अजय त्रिपाठी ने बताया कि इलाज के दौरान संदीप कुमार (40) और सहजराम (48) ने दम तोड़ दिया। घायलों में छह वर्ष की आकांक्षा और आठ वर्ष की पूनम शामिल हैं। उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, देवा से कुर्सी रोड की तरफ जा रहे थ्री व्हीलर ने पहले एक मोटरसाइकिल को टक्कर मारी। इसके बाद पीछे से आ रही दूसरी मोटरसाइकिल भी थ्री व्हीलर की चपेट में आ गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

फिलहाल दुर्घटना में मौत के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

बाराबंकी में जनपद में सड़क हादसों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा हैं, आये दिन सड़क हादसे किसी ना किसी के घर के चिराग को बुझा रहे हैं। ऐसे में प्रशासन को सख्ती से लोगों से ट्रैफिक नियामों का पालन करने और सख्त कदम उठाने की जरूरत है, नहीं तो ऐसे ही लोग हादसों का शिकार हो रही हैं।

Exit mobile version