जनपद को पर्यटन के मानचित्र पर नई पहचान दिलाने के लिए जिला प्रशासन और नगर पालिका ने एक बड़ी पहल की है। उत्तराखंड के ऋषिकेश स्थित विश्व प्रसिद्ध लक्ष्मण झूले की तर्ज पर अब बलरामपुर के ऐतिहासिक रानी तालाब हनुमान मंदिर पर भी एक भव्य झूला पुल का निर्माण किया जाएगा।

मौके पर निरीक्षण करते अफसर
Balrampur: शहर की खामोशी टूटने वाली है। जहां अब तक सिर्फ श्रद्धा और इतिहास की गूंज थी, वहां जल्द ही पर्यटकों की चहल-पहल और कैमरों की क्लिक सुनाई देगी। बलरामपुर के रानी तालाब को लेकर जिला प्रशासन और नगर पालिका की एक बड़ी और साहसिक पहल सामने आई है, जो आने वाले समय में जिले की पहचान ही बदल सकती है।
रानी तालाब पर बनेगा भव्य झूला पुल
बलरामपुर जनपद को पर्यटन के मानचित्र पर नई पहचान दिलाने के लिए जिला प्रशासन और नगर पालिका परिषद ने कमर कस ली है। उत्तराखंड के ऋषिकेश स्थित विश्व प्रसिद्ध लक्ष्मण झूले की तर्ज पर अब बलरामपुर के ऐतिहासिक रानी तालाब हनुमान मंदिर पर भी एक भव्य झूला पुल का निर्माण किया जाएगा। यह परियोजना न सिर्फ धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देगी, बल्कि जिले को एक नया आकर्षण भी देगी।
हिमाचल प्रदेश की तकनीकी टीम ने किया निरीक्षण
इस महत्वाकांक्षी योजना को जमीन पर उतारने के लिए शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश से आए विशेषज्ञ इंजीनियरों की एक टीम ने रानी तालाब पहुंचकर गहन तकनीकी निरीक्षण किया। टीम ने तालाब की चौड़ाई, मिट्टी की भार वहन क्षमता और प्रस्तावित पुल के पिलर्स के लिए चिन्हित स्थानों का बारीकी से अध्ययन किया। इंजीनियरों का कहना है कि सुरक्षा और मजबूती को ध्यान में रखते हुए डिजाइन तैयार किया जाएगा।
जल्द बनेगी डीपीआर, फिर शुरू होगी निविदा प्रक्रिया
हिमाचल प्रदेश से आई टीम के सदस्य सुशांत सिंह ने बताया कि नगर पालिका बलरामपुर के आमंत्रण पर यह विजिट की गई है। निरीक्षण के बाद जल्द ही परियोजना से जुड़ी विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर जिला प्रशासन को सौंपी जाएगी। डीपीआर मिलने के बाद झूला पुल निर्माण के लिए निविदा प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
50 लाख की लागत से चल रहा सौंदर्यीकरण
रानी तालाब क्षेत्र अपने प्राचीन हनुमानगढ़ी और शिव मंदिर के लिए पहले से ही प्रसिद्ध है। नगर पालिका परिषद की ओर से करीब 50 लाख रुपये की लागत से तालाब का सौंदर्यीकरण और कायाकल्प कार्य तेजी से चल रहा है। प्रस्तावित झूला पुल श्रद्धालुओं की आवाजाही को आसान बनाएगा और यह इलाका जिले का प्रमुख सेल्फी पॉइंट बन सकता है।
पर्यटन और रोजगार को मिलेगा बढ़ावा
नगर पालिका अध्यक्ष डॉ. धीरेंद्र प्रताप सिंह ‘धीरू’ ने बताया कि इस पुल के निर्माण से बलरामपुर में पर्यटन को नई दिशा मिलेगी। इससे स्थानीय दुकानदारों, युवाओं और छोटे कारोबारियों के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे। साथ ही तालाब के किनारे वॉकिंग ट्रैक और ओपन जिम जैसी सुविधाएं विकसित होने से आम लोगों को भी लाभ मिलेगा।
स्थानीय लोगों में खुशी की लहर
रानी तालाब पर झूला पुल बनने की खबर से स्थानीय निवासियों में उत्साह है। प्रबुद्ध नागरिकों का कहना है कि यह योजना न सिर्फ नगर के सौंदर्यीकरण की दिशा में ऐतिहासिक कदम है, बल्कि इससे बलरामपुर की धार्मिक और सांस्कृतिक पहचान को भी नया आयाम मिलेगा।