Site icon Hindi Dynamite News

Bahraich Fire News: शादी की खुशियों में छाया मातम, दो घर में लगी भीषण आग से क्षेत्र में मचा हड़कंप

शादी समारोह की तैयारियों के बीच अचानक लगी भीषण आग ने खुशियों को मातम में बदल दिया। घटना की पूरी जानकारी के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट
Post Published By: Jaya Pandey
Published:
Bahraich Fire News: शादी की खुशियों में छाया मातम, दो घर में लगी भीषण आग से क्षेत्र में मचा हड़कंप

बहराइच: ज़िले के जरवलरोड थाना क्षेत्र स्थित बरवलिया घाट गांव में रविवार को एक शादी समारोह की तैयारियों के बीच अचानक लगी भीषण आग ने खुशियों को मातम में बदल दिया। घटना दोपहर की है जब शादी के लिए मेहमानों के खाने की तैयारी की जा रही थी। इस दौरान गैस सिलेंडर से गैस रिसाव हुआ और देखते ही देखते आग भड़क उठी। आग इतनी तेज़ थी कि दो घरों को पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, गांव निवासी संतराम के भतीजे दीपक की उसी शाम बारात बाराबंकी के भैरमपुर जानी थी। परिवार में शादी की तैयारियों को लेकर उत्सव का माहौल था, लेकिन दोपहर में खाना बनाते समय सिलेंडर लीक होने से आग लग गई। आग की ऊँची-ऊँची लपटें उठने लगीं और थोड़ी ही देर में संतराम और बसंतलाल के घरों को अपनी चपेट में ले लिया। आग की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि घर में रखे दो गैस सिलेंडर भी फट गए, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची

स्थानीय ग्रामीण तुरंत मौके पर जुटे और आग बुझाने की कोशिशें शुरू कीं। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस भीषण अग्निकांड में दोनों परिवारों की पूरी गृहस्थी, जेवर, अनाज, कपड़े और शादी का सामान जलकर राख हो गया। घटना से परिवार के लोग बेहद सदमे में हैं और शादी का माहौल पूरी तरह ग़म में बदल गया।

प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री

सूचना पाकर जरवल चौकी इंचार्ज देवेंद्र प्रताप सिंह और क्षेत्रीय लेखपाल पंकज सिंह भी मौके पर पहुंचे। लेखपाल पंकज सिंह ने बताया कि प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री मुहैया कराई जा रही है और नुकसान का आंकलन कर रिपोर्ट तहसील प्रशासन को भेज दी गई है।

शादी के मौके पर हुआ यह हादसा

गांव में इस घटना को लेकर शोक और सहानुभूति का माहौल है। लोग पीड़ित परिवारों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं, लेकिन शादी के मौके पर हुआ यह हादसा लंबे समय तक सभी को याद रहेगा। प्रशासन की ओर से पीड़ितों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया गया है।

Exit mobile version