Site icon Hindi Dynamite News

Amroha Crime News: पुरानी रंजिश में युवक पर फावड़े से किया घातक हमला, सात नामजद पर मुकदमा दर्ज

पुरानी रंजिश की वजह से युवक पर फावड़े से वार किया, जिसके बाद गांव दहशत का माहौल बन गया है। घटना की पूरी जानकारी के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट
Post Published By: Jaya Pandey
Published:
Amroha Crime News: पुरानी रंजिश में युवक पर फावड़े से किया घातक हमला, सात नामजद पर मुकदमा दर्ज

अमरोहा: जनपद के हसनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गुलामपुर गांव में एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। युवक के सिर पर फावड़े से वार किया गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना से गांव में सनसनी फैल गई है। मृतक की पहचान 25 वर्षीय नदीम के रूप में हुई है। हत्या की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार, रविवार की शाम नदीम अपने खेत में काम कर रहा था। इसी दौरान सात लोगों ने उस पर अचानक हमला कर दिया। आरोप है कि हमलावरों ने नदीम के सिर पर फावड़े से ताबड़तोड़ वार किए, जिससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा। ग्रामीणों ने जब चीख-पुकार सुनी तो मौके पर दौड़े, लेकिन तब तक हमलावर फरार हो चुके थे। खून से लथपथ नदीम को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

घटना की सूचना मिलते ही हसनपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने घटनास्थल की छानबीन की और आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है। मृतक के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने सात नामजद आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश में दबिशें शुरू कर दी हैं।

हल्दवानी में चाकू के साथ एक गिरफ्तार (इमेज सोर्स- इंटरनेट)

पुरानी रंजिश आई सामने

पुलिस अधीक्षक अमरोहा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में हत्या की वजह पुरानी रंजिश सामने आई है। मृतक और आरोपियों के बीच पिछले कुछ समय से विवाद चल रहा था। उन्होंने कहा कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है और जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

पुरानी रंजिश बना जान का दुश्मन, गांव में दहशत का माहौल

मृतक के परिजनों का बुरा हाल

गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि कोई अप्रिय घटना न हो। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। वहीं, मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए उच्चाधिकारियों को भी सूचित कर दिया है। यह घटना एक बार फिर से बताती है कि ग्रामीण क्षेत्रों में पारिवारिक और आपसी रंजिश किस कदर हिंसक रूप ले सकती है।

Exit mobile version