गोरखपुर में आयोजित होने वाले गोरखपुर महोत्सव को लेकर प्रशासन और पुलिस पूरी तरह सतर्क हो गई है। शनिवार को कार्यक्रम स्थल पर हुई उच्चस्तरीय बैठक में सुरक्षा, ट्रैफिक और भीड़ प्रबंधन को लेकर अहम दिशा-निर्देश जारी किए गए।

गोरखपुर महोत्सव को लेकर अलर्ट प्रशासन
Gorakhpur: लाखों लोगों की भीड़, बड़े आयोजन और सुरक्षा की चुनौती। गोरखपुर में होने वाले गोरखपुर महोत्सव को लेकर प्रशासन किसी भी तरह का रिस्क लेने के मूड में नहीं है। महोत्सव को शांतिपूर्ण, सुरक्षित और व्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने के लिए प्रशासन और पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गई है। इसी कड़ी में शनिवार को महोत्सव स्थल पर एक उच्चस्तरीय गोष्ठी आयोजित की गई, जिसमें तैयारियों की बारीकी से समीक्षा की गई।
DIG की अध्यक्षता में हुई हाईलेवल मीटिंग
इस अहम बैठक की अध्यक्षता गोरखपुर परिक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक एस. चनप्पा ने की। बैठक में जिलाधिकारी दीपक मीणा और डीआईजी/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर विशेष रूप से मौजूद रहे। अधिकारियों ने महोत्सव के दौरान सामने आ सकने वाली चुनौतियों और उनसे निपटने की रणनीति पर विस्तार से चर्चा की।
सुरक्षा और कानून व्यवस्था पर खास जोर
गोष्ठी में कानून-व्यवस्था, सुरक्षा प्रबंध, यातायात नियंत्रण, पार्किंग व्यवस्था, भीड़ प्रबंधन, अग्निशमन सुरक्षा, आपातकालीन चिकित्सा सेवाएं और सीसीटीवी निगरानी जैसे मुद्दों पर स्पष्ट निर्देश दिए गए। अधिकारियों ने दो टूक कहा कि इतनी बड़ी संख्या में आने वाले लोगों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
संवेदनशील इलाकों पर रहेगी पैनी नजर
DIG एस. चनप्पा ने निर्देश दिया कि कार्यक्रम स्थल और आसपास के क्षेत्रों में पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाए। संवेदनशील स्थानों की पहचान कर वहां अतिरिक्त फोर्स और निगरानी के आदेश दिए गए हैं। उन्होंने साफ कहा कि संदिग्ध व्यक्तियों और गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जाए, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को समय रहते रोका जा सके।
आपात स्थिति से निपटने की पूरी तैयारी
जिलाधिकारी दीपक मीणा ने सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ काम करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि किसी भी आपात स्थिति में त्वरित और प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। चिकित्सा, अग्निशमन, नगर निगम और विद्युत विभाग को भी पूरी तरह तैयार रहने को कहा गया है।
ट्रैफिक और पेट्रोलिंग पर रहेगा फोकस
डीआईजी/एसएसपी राज करन नय्यर ने बताया कि शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार पेट्रोलिंग, क्विक रिस्पांस टीमों की तैनाती और यातायात के वैकल्पिक मार्ग पहले से तय किए जाएंगे। आमजन को ट्रैफिक डायवर्जन की जानकारी समय रहते दी जाएगी।
प्रशासन का सख्त संदेश
बैठक में मौजूद सभी वरिष्ठ अधिकारियों ने अपनी तैयारियों की जानकारी दी। अधिकारियों ने साफ कहा कि गोरखपुर महोत्सव जनसरोकार से जुड़ा बड़ा आयोजन है और इसे सुरक्षित व यादगार बनाने के लिए प्रशासन पूरी तरह प्रतिबद्ध है।