VIDEO: रायबरेली के डलमऊ में उमड़ा आस्था का सैलाब, चाक-चौबंद इंतज़ामों के बीच शुरू हुआ मेला

जिले के ऐतिहासिक नगर डलमऊ में सोमवार से प्रांतीय कार्तिक पूर्णिमा मेला एवं डलमऊ महोत्सव का शुभारंभ हुआ। गंगा तट पर हर वर्ष आयोजित होने वाला यह मेला धार्मिक आस्था, सांस्कृतिक विविधता और सामाजिक एकता का प्रतीक माना जाता है।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 4 November 2025, 7:04 PM IST

जिले के ऐतिहासिक नगर डलमऊ में सोमवार से प्रांतीय कार्तिक पूर्णिमा मेला एवं डलमऊ महोत्सव का शुभारंभ हुआ। गंगा तट पर हर वर्ष आयोजित होने वाला यह मेला धार्मिक आस्था, सांस्कृतिक विविधता और सामाजिक एकता का प्रतीक माना जाता है। हजारों श्रद्धालु सुबह से ही गंगा स्नान और पूजा-अर्चना के लिए वीआईपी घाट और अन्य घाटों पर उमड़ पड़े। पूरा क्षेत्र भक्ति और उल्लास से सराबोर हो उठा। जिला प्रशासन ने मेले की तैयारियां पूरी कर ली हैं। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने अधिकारियों के साथ मेले की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। वहीं पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पुलिस बल को सतर्क रहने के निर्देश दिए। प्रशासन की ओर से घाटों की सफाई, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल, चिकित्सा सुविधा, पार्किंग, यातायात नियंत्रण और खोया-पाया केंद्र जैसी सुविधाएं सुनिश्चित की गई हैं। सुरक्षा को देखते हुए पूरे क्षेत्र को सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में रखा गया है। महिला सुरक्षा के लिए पर्याप्त संख्या में महिला पुलिसकर्मी भी तैनात की गई हैं।

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 4 November 2025, 7:04 PM IST