Site icon Hindi Dynamite News

गोरखपुर चिड़ियाघर में बर्ड फ्लू से बाघिन और भेड़िए की हुई थी मौत, विसरा रिपोर्ट में हुआ खुलासा

शहीद अशफाक उल्ला खां चिड़ियाघर में हाल के दिनों में हुई बाघिन शक्ति और भेड़िया भैरवी की रहस्यमयी मौत का कारण सामने आ गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
गोरखपुर चिड़ियाघर में बर्ड फ्लू से बाघिन और भेड़िए की हुई थी मौत, विसरा रिपोर्ट में हुआ खुलासा

गोरखपुर: गोरखपुर के शहीद अशफाक उल्ला खां चिड़ियाघर में हाल के दिनों में हुई बाघिन शक्ति और भेड़िया भैरवी की रहस्यमयी मौत का कारण सामने आ गया है। भोपाल के राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशुरोग संस्थान की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि दोनों की मौत बर्ड फ्लू (एवियन इन्फ्लूएंजा) के कारण हुई। इस खबर ने चिड़ियाघर प्रशासन के साथ-साथ पूरे शहर को अलर्ट मोड पर ला दिया है, क्योंकि यह खतरनाक वायरस अन्य जानवरों और संभावित रूप से इंसानों में भी फैल सकता है।

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, बाघिन शक्ति और भेड़िया भैरवी की मौत के लक्षण लगभग एक जैसे थे। दोनों ने मरने से पहले 24 घंटों तक पानी बहुत कम पिया और अंत में उनके अंगों ने काम करना बंद कर दिया। चिड़ियाघर प्रशासन को शुरू से ही किसी गंभीर इंफेक्शन की आशंका थी। इसीलिए उनके सैंपल जांच के लिए बरेली के IVRI और भोपाल के राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशुरोग संस्थान भेजे गए थे।

विसरा रिपोर्ट में बर्ड फ्लू की पुष्टि

सोमवार को भोपाल से आई बाघिन शक्ति की विसरा रिपोर्ट ने बर्ड फ्लू की पुष्टि कर दी है। चिड़ियाघर में मरे पक्षी, बढ़ी चिंता रिपोर्ट के बाद चिड़ियाघर में तुरंत जांच शुरू की गई। इस दौरान पक्षियों के बाड़े में कई पक्षी मरे हुए पाए गए, जिससे बर्ड फ्लू के फैलाव की आशंका और गहरी हो गई। चिड़ियाघर के निदेशक विकास यादव ने बताया कि रिपोर्ट में बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद हमने सभी जरूरी कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। अन्य जानवरों की सुरक्षा और संक्रमण को रोकने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। शहर में दहशत, प्रशासन सतर्क बर्ड फ्लू की खबर ने गोरखपुर शहर में हड़कंप मचा दिया है।

वहीं दूसरी तरफ, विशेषज्ञों का कहना है कि यह वायरस पक्षियों से अन्य जानवरों और कुछ मामलों में इंसानों में भी फैल सकता है। चिड़ियाघर प्रशासन ने स्थानीय स्वास्थ्य विभाग और पशुपालन विभाग के साथ मिलकर निगरानी बढ़ा दी है। साथ ही, चिड़ियाघर में सैनिटाइजेशन और अन्य जानवरों की जांच का काम तेज कर दिया गया है।

क्या है बर्ड फ्लू?

बर्ड फ्लू को एवियन इन्फ्लूएंजा भी कहते हैं। यह एक ऐसा वायरल संक्रमण है जो मुख्य रूप से पक्षियों को प्रभावित करता है।

Exit mobile version