फतेहपुर जिले के थरियांव थाना क्षेत्र के हस्वा में एक युवक ने महिला और पुरुष की धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी। वहीं एक युवती गंभीर रूप से घायल है जिसे जिला अस्पताल से चिकित्सको ने कानपुर हैलट के लिए रेफर कर दिया।

सहाना (पड़ोसी महिला )
Fatehpur: फतेहपुर। जिले के थरियांव थाना क्षेत्र के हसवां गांव में शुक्रवार को दिनदहाड़े हुए दोहरे हत्याकांड ने पूरे इलाके को दहला दिया।
एक सनकी युवक ने पहले गांव के पास जंगल में एक शख्स की चाकू से निर्मम हत्या की, इसके बाद घर पहुंचकर अपनी ही भाभी और बहन पर जानलेवा हमला कर दिया। इस वारदात में भाभी की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि बहन की हालत नाजुक बनी हुई है और उसे कानपुर रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार हसवां गांव निवासी दिलदार ने पहले गांव के समीप जंगल में फैजान (45) पर चाकू से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद वह घर पहुंचा और अपनी भाभी जिकरा परवीन (25) पर चाकू से ताबड़तोड़ प्रहार कर दिया। बीच-बचाव में आई उसकी बहन मन्नू (23) पर भी आरोपी ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
घायल अवस्था में जिला अस्पताल लाई गई जिकरा परवीन ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया, जबकि बहन मन्नू की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। बेहतर इलाज के लिए उसे कानपुर रेफर किया गया है।
घटना की सूचना मिलते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई। दहशत के माहौल को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहन जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।
दोहरी हत्या की इस सनसनीखेज वारदात ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है। पुलिस घटना के पीछे के कारणों की तह तक जाने में जुटी है।