Site icon Hindi Dynamite News

सोनभद्र में बाइक सवार युवक के साथ हुआ चौंकाने वाला हादसा, जानें पूरा मामला

सोनभद्र से एक चौंकाने वाला सड़क हादसा सामने आया है। घटना की पूरी जानकारी के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट
Post Published By: Jaya Pandey
Published:
सोनभद्र में बाइक सवार युवक के साथ हुआ चौंकाने वाला हादसा, जानें पूरा मामला

सोनभद्र: जनपद के चोपन थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला सड़क हादसा सामने आया है, जहां एक बाइक सवार युवक अनियंत्रित होकर बाइक सहित पुल पर गिर पड़ा। यह हादसा रविवार को उस वक्त हुआ जब बाइक चला रहे युवक को अचानक नींद आ गई और वह नियंत्रण खो बैठा। इस हादसे में जहां बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, वहीं बाइक पर पीछे बैठा बालक बाल-बाल बच गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता से मिली जानकारी के अनुसार, प्रदीप पुत्र बुद्धि भारती, निवासी पईका, रविवार को चोपन बाजार से मछली खरीदने के बाद अपने बच्चे के साथ बाइक से घर लौट रहा था। जैसे ही वह सोन नदी पुल के पास पहुंचा, तभी नींद के झोंके में आकर बाइक अनियंत्रित हो गई और पुल की दीवार से टकराकर गिर पड़ी।

जिला अस्पताल रेफर

घटना के तुरंत बाद आसपास मौजूद स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर घायल को सीएचसी चोपन पहुंचाया, जहां मौजूद चिकित्सक डॉ. मनोज कुमार सिंह ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए युवक को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

हादसे की वजह

हादसे में सबसे राहत की बात यह रही कि बाइक पर बैठे बालक को सिर्फ हल्की चोटें आईं और वह सुरक्षित है। बच्चे ने बताया कि “पापा को बाइक चलाते समय नींद आ रही थी, जिससे बाइक फिसल गई और हम गिर गए।” बच्चे की बात से साफ है कि नींद की वजह से यह हादसा हुआ, जो और भी बड़ा हो सकता था।

सतर्कता की जरूरत

स्थानीय लोग इस घटना को लेकर चिंतित नजर आए और उन्होंने चालक सावधानी और सतर्कता की जरूरत पर बल दिया। घटना ने एक बार फिर यह याद दिला दिया कि वाहन चलाते समय नींद या थकान कितनी जानलेवा साबित हो सकती है।

हालत खतरे से बाहर

पुलिस ने मौके का निरीक्षण कर आवश्यक जानकारी जुटाई और वाहन को सड़क से हटवा दिया। वहीं, घायल की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है, लेकिन डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। यह हादसा उन लोगों के लिए चेतावनी है जो थके होने के बावजूद दोपहिया या अन्य वाहन चलाते हैं। सावधानी ही सबसे बड़ी सुरक्षा है।

Exit mobile version