Site icon Hindi Dynamite News

Breaking News: हापुड़ में चलती कार बनी आग का गोला, अंदर बैठे थे 4 लोग, जानिए फिर क्या हुआ?

एक होंडा सिटी कार में 4 लोग बैठकर जा रहे थे। रास्ते में फिर उनके साथ ऐसा हुआ। मौके पर पुलिस फोर्स को आना पड़ा। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: Mayank Tawer
Published:
Breaking News: हापुड़ में चलती कार बनी आग का गोला, अंदर बैठे थे 4 लोग, जानिए फिर क्या हुआ?

हापुड़: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जनपद में रविवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक चलती कार में अचानक आग लग गई। यह घटना गढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव पोपाई के पास हाईवे पर हुई। देखते ही देखते कार धू-धू कर जलने लगी और कुछ ही देर में आग का एक भीषण गोला बन गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, कार में चार लोग सवार थे। कार जैसे ही गांव पोपाई के पास पहुंची, उसमें अचानक धुआं निकलने लगा और फिर कुछ ही पलों में आग की लपटें उठने लगी। आग को बढ़ता देख कार सवारों ने तत्परता दिखाते हुए चलती कार से कूदकर अपनी जान बचाई। सौभाग्यवश इस हादसे में कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ।

दमकल कर्मियों ने बुझाई आग

घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। दमकल कर्मियों की मुस्तैदी से आग को फैलने से रोका जा सका और आसपास के यातायात को भी सुरक्षित रखा गया।

क्या है हादसे की असली वजह

आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जानकारी में पता चला है कि शॉर्ट सर्किट को हादसे की वजह माना जा रहा है। हालांकि, अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है। इस घटना के चलते कुछ देर के लिए हाईवे पर यातायात प्रभावित रहा। जिसे बाद में सामान्य कर दिया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में लिया और कार को हटवा दिया।

Exit mobile version