रायबरेली के बांदा-बहराइच मार्ग पर पलटी डीसीएम में फंसे चालक को पुलिस और फायर ब्रिगेड ने घंटों की मशक्कत के बाद सुरक्षित बाहर निकाला। हादसे के कारण सड़क पर लंबा जाम लगा और एम्बुलेंस चार घंटे तक फंसी रही।

पलटी डीसीएम
Raebareli: रात की खामोशी, तेज रफ्तार और एक झटके में पलटी डीसीएम… रायबरेली के बांदा-बहराइच मार्ग पर वो मंजर था। जिसने कुछ देर के लिए लोगों की सांसें थाम दीं। अघौरा घाट के पास सड़क पर मौत और जिंदगी के बीच संघर्ष चल रहा था। डीसीएम के केबिन में फंसा चालक मदद के लिए चीख रहा था जबकि बाहर जाम में गाड़ियां रेंग रही थीं। एक एम्बुलेंस चार घंटे तक फंसी रही।
यह हादसा बछरावां थाना क्षेत्र के अघौरा घाट के पास हुआ। जानकारी के मुताबिक जबलपुर से मटर लादकर लखनऊ जा रही डीसीएम अचानक अनियंत्रित हो गई। मोड़ पर संतुलन बिगड़ते ही भारी वाहन सड़क पर पलट गया। पलटते ही केबिन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक अंदर ही फंस गया। आसपास मौजूद लोगों ने शोर मचाया और तुरंत पुलिस को सूचना दी।
रायबरेली | बांदा-बहराइच मार्ग पर बछरावां थाना क्षेत्र के अघौरा घाट में डीसीएम अनियंत्रित होकर पलट गई। चालक घंटों वाहन में फंसा रहा। सूचना पर पहुंची पुलिस व फायर ब्रिगेड ने वाहन काटकर चालक को सुरक्षित बाहर निकाला। जाम में एम्बुलेंस करीब 4 घंटे फंसी रही। @raebarelipolice… pic.twitter.com/xsRkBcPy4p
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) January 19, 2026
सूचना मिलते ही बछरावां थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। हालात गंभीर थे क्योंकि चालक केबिन में बुरी तरह फंसा हुआ था। फायरकर्मियों ने गैस कटर और अन्य उपकरणों की मदद से डीसीएम को काटना शुरू किया। करीब कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद चालक को सुरक्षित बाहर निकाला गया। बाहर निकलते ही मौके पर मौजूद लोगों ने राहत की सांस ली।
हादसे के बाद बांदा-बहराइच मार्ग पर लंबा जाम लग गया। हालात इतने खराब थे कि एक एम्बुलेंस करीब चार घंटे तक जाम में फंसी रही। रास्ता संकरा होने और पलटी डीसीएम की वजह से वाहनों की आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई। पुलिस ने काफी प्रयास के बाद ट्रैफिक को नियंत्रित कराया और धीरे-धीरे जाम खुलवाया।
रायबरेली रेलवे स्टेशन पर वृद्ध ने किया ये दर्दनाक हाल, मामला जान कांप जाएगी रूह
हालांकि पुलिस और फायर ब्रिगेड की तत्परता से चालक की जान बच गई लेकिन यह हादसा सड़क सुरक्षा और भारी वाहनों की तेज रफ्तार पर सवाल खड़े करता है। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस मार्ग पर अक्सर तेज रफ्तार वाहनों की वजह से हादसे होते रहते हैं। ठोस कार्रवाई नहीं हो पाती।