Sambhal: उत्तर प्रदेश के संभल से हैरान करने वाला मामला सामने आया हैं। चंदौसी में गणेश चौथ मेला कोतवाली मैं मुंशी पद पर तैनात सिपाही की नाले में डूबने से मौत हो गई। नाले में उतराती लाश देखकर मोहल्ले के लोगों ने पुलिस को खबर दी तो शव को बाहर निकल गया।
रजनीश कुमार गणेश चौथ मेला कोतवाली में मुंशी के पद पर कार्यरत थे। लोगों ने बताया कि नाले के पास पर्दा लगा होने के कारण अंदाजा नहीं हुआ और बाइक समेत सिपाही नाले में जा गिरे। उनकी बाइक तो नाले पर लगे पर्दे में फंस गई, लेकिन वह बहाव में बहते हुए पुलिया से दूसरी और कुछ देर बाद बाहर निकले।
कुछ देर बाद मुहल्ले के लोगों ने नाले में बहते हुए शव को देखा तो मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई और घटना की सूचना तुरंत कोतवाली पुलिस को दी गई।
सूचना पर सीओ अनुज चौधरी, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मोहित बलियान और मेला कोतवाली प्रभारी सत्येंद्र पवार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों की मदद से शव को बाहर निकाला गया और अस्पताल में ले गए यहां पर डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया गया। घटना से पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई है।