एटा में दिन निकलते ही फैली सनसनी: पानी में तैरती मिली लाश, हत्या या हादसा में उलझी पुलिस

एटा के जलेसर कोतवाली क्षेत्र के गांव रेजुआ में बंबे में एक व्यक्ति का शव तैरता मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान 40 वर्षीय शिव शंकर के रूप में हुई है। पुलिस नशे में गिरने से मौत की आशंका जता रही है और मामले की जांच जारी है।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 18 January 2026, 11:48 AM IST

Etah: एटा जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां जलेसर कोतवाली क्षेत्र के गांव रेजुआ में बंबे में एक व्यक्ति का शव तैरता हुआ मिला। सुबह के वक्त जब ग्रामीण बंबे की तरफ गए तो पानी में शव देखकर उनके होश उड़ गए। देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। मामला संदिग्ध लगने पर तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस

ग्रामीणों की सूचना पर जलेसर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शव को बंबे से बाहर निकलवाया। शव की हालत देखकर अंदाजा लगाया जा रहा था कि मौत कुछ घंटे पहले हुई है। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू की ताकि मृतक की पहचान हो सके।

मृतक की हुई पहचान

पुलिस जांच के दौरान शव की पहचान 40 वर्षीय शिव शंकर के रूप में हुई, जो गांव रेजुआ का ही रहने वाला था। पहचान होते ही परिजनों को सूचना दी गई। जैसे ही परिजन मौके पर पहुंचे, माहौल गमगीन हो गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था और गांव में शोक की लहर दौड़ गई।

नशे की लत और मौत की आशंका

पुलिस के अनुसार मृतक शिव शंकर नशा करने का आदी बताया जा रहा है। शुरुआती जांच में आशंका जताई जा रही है कि वह नशे की हालत में बंबे के पास गया होगा और संतुलन बिगड़ने से पानी में गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई। हालांकि पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह साफ हो पाएगी।

पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है। साथ ही मामले से जुड़े अन्य पहलुओं की भी जांच की जा रही है। पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि घटना के समय मृतक के साथ कोई और व्यक्ति मौजूद था या नहीं। फिलहाल गांव रेजुआ बंबे की इस घटना ने इलाके में दहशत और चिंता का माहौल बना दिया है।

Location : 
  • Etah

Published : 
  • 18 January 2026, 11:48 AM IST