New Delhi: व्हाट्सऐप की अपडेट्स पर नजर रखने वाले प्लेटफॉर्म WABetaInfo के मुताबिक, कंपनी अपने एंड्रॉयड बीटा वर्ज़न 2.25.22.29 में मोशन फोटो फीचर की टेस्टिंग कर रही है। इस फीचर के माध्यम से यूज़र एक ऐसा फोटो भेज सकते हैं, जिसमें कैमरे का बटन दबाने से पहले और बाद के कुछ सेकंड की मूवमेंट और आवाज़ दोनों शामिल होंगे।
यानी अब सिर्फ एक स्थिर छवि नहीं, बल्कि उसमें छुपे उस क्षण के भाव, हाव-भाव और आवाज़ को भी साझा किया जा सकेगा।
कैसा दिखेगा यह फीचर?
WABetaInfo द्वारा साझा किए गए स्क्रीनशॉट के अनुसार, गैलरी से इमेज चुनते वक्त एक नया प्ले बटन वाला आइकन दिखाई देगा। यह आइकन एक रिंग के अंदर प्ले बटन और एक छोटा सर्कल दिखाएगा, जो टॉप राइट कॉर्नर में मौजूद रहेगा।
📝 WhatsApp beta for Android 2.25.22.29: what’s new?
WhatsApp is rolling out a feature to share motion photos in chats, groups, and channels, and it’s available to some beta testers!
Some users can get this feature by installing certain previous updates.https://t.co/p5Y7BiRflk pic.twitter.com/4cx5KAS5tQ
— WABetaInfo (@WABetaInfo) August 8, 2025
इस आइकन पर टैप करने से फोटो को मोशन मोड में भेजने का विकल्प मिलेगा। व्हाट्सऐप के अनुसार, यह एक “रिकॉर्डिंग होती है जिसमें फोटो लेने से पहले और बाद के कुछ पल शामिल होते हैं” और इसमें ऑडियो भी रिकॉर्ड होती है।
किन डिवाइस पर मिलेगा सपोर्ट?
व्हाट्सऐप का नया मोशन फोटो फीचर उन डिवाइसेज़ पर काम करेगा, जिनमें पहले से मोशन फोटो या लाइव फोटो की सुविधा उपलब्ध है।
सैमसंग में इसे “Motion Photos” कहा जाता है।
Google Pixel में यह फीचर “Top Shot” के नाम से जाना जाता है।
अगर आपके फोन में यह सुविधा मौजूद है, तो आप व्हाट्सऐप से डायरेक्ट मोशन फोटो भेज सकेंगे। और यदि नहीं, तो आप फिर भी किसी और से आई मोशन फोटो को देख और सुन जरूर सकेंगे।
कब होगा लॉन्च?
फिलहाल यह फीचर बीटा टेस्टिंग स्टेज में है और सभी बीटा टेस्टर्स को यह कुछ दिनों में उपलब्ध हो सकता है। हालांकि, व्हाट्सऐप ने इसकी आधिकारिक रिलीज़ डेट का अभी तक ऐलान नहीं किया है।
यह फीचर खासतौर पर उन यूज़र्स के लिए फायदेमंद होगा जो व्हाट्सऐप के ज़रिए अपने खास पलों को और ज़्यादा जीवंत और भावनात्मक तरीके से साझा करना चाहते हैं। अभी तक व्हाट्सऐप पर मोशन फोटो भेजने के लिए उन्हें वीडियो फॉर्मेट में कनवर्ट करना पड़ता था, लेकिन इस फीचर के आने के बाद यह प्रक्रिया कहीं ज्यादा आसान और नैचुरल हो जाएगी।