Site icon Hindi Dynamite News

WhatsApp Update: व्हाट्सएप में जल्द आ रहा नया AI फीचर, जानें डिटेल्स

WhatsApp iOS यूज़र्स के लिए एक नया फिचर लॉन्च करने जा रहा है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
Post Published By: Sapna Srivastava
Published:
WhatsApp Update: व्हाट्सएप में जल्द आ रहा नया AI फीचर, जानें डिटेल्स

नई दिल्ली: WhatsApp ने iOS यूज़र्स के लिए एक नया और इनोवेटिव अपडेट जारी किया है, जिसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से प्रोफाइल पिक्चर या ग्रुप आइकन को केवल टेक्स्ट के ज़रिए जनरेट करने की सुविधा दी गई है। यह नया फीचर फिलहाल iOS पर TestFlight बीटा प्रोग्राम के तहत रोलआउट किया गया है, और इसका वर्जन नंबर 25.16.10.70 बताया गया है।

क्या है नया फीचर?

इस अपडेट के ज़रिए यूज़र्स अब WhatsApp ग्रुप की प्रोफाइल पिक्चर को सिर्फ टेक्स्ट प्रॉम्प्ट देकर AI से बनवा सकते हैं। उदाहरण के तौर पर, अगर कोई यूज़र “Beach Sunset with Friends” जैसा कोई टेक्स्ट डालता है, तो WhatsApp का AI सिस्टम उस थीम के अनुसार एक यूनिक और रचनात्मक इमेज तैयार कर देगा। इस फीचर की खास बात यह है कि इसके लिए किसी मौजूदा फोटो की जरूरत नहीं होगी।

कहां मिलेगा ये AI फीचर?

फिलहाल यह फीचर केवल ग्रुप आइकन जनरेशन तक सीमित रखा गया है। यानी यूज़र्स अभी व्यक्तिगत प्रोफाइल फोटो के लिए इस AI टूल का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। WhatsApp की योजना इसे पहले ग्रुप आइकन में परीक्षण के रूप में लागू करने की है, जिसके सफल होने पर इसे आगे बढ़ाया जा सकता है।

बीटा टेस्टर्स को मिली पहले एक्सेस

WABetaInfo द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार, इस फीचर को पहले कुछ चुने हुए बीटा टेस्टर्स के साथ परीक्षण के लिए पेश किया गया है। WhatsApp इसके ज़रिए यूज़र्स से फीडबैक इकट्ठा कर रहा है, ताकि फीचर को और अधिक बेहतर बनाया जा सके।

Android यूज़र्स को भी मिल रही झलक

रोचक बात यह है कि यह AI-आधारित इमेज जनरेशन टूल कुछ एंड्रॉइड यूज़र्स के स्टेबल वर्जन में भी दिखने लगा है। इससे संकेत मिलते हैं कि WhatsApp इसे केवल iOS तक सीमित नहीं रखना चाहता, बल्कि सभी प्लेटफॉर्म्स पर धीरे-धीरे रोलआउट करने की योजना पर काम कर रहा है।

वॉयस मैसेज ट्रांसक्रिप्शन फीचर भी हुआ लाइव

AI फीचर के अलावा WhatsApp ने हाल ही में वॉयस मैसेज ट्रांसक्रिप्शन का नया फीचर भी पेश किया है। यह खासकर भारत जैसे देश में बेहद उपयोगी साबित हो सकता है। इसके ज़रिए यूज़र्स अब किसी वॉयस मैसेज का टेक्स्ट वर्जन पढ़ सकते हैं। ध्यान देने योग्य बात यह है कि यह प्रोसेस डिवाइस पर ही होता है, जिससे यूज़र की प्राइवेसी प्रभावित नहीं होती।

कैसे करें इस फीचर का उपयोग?

इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए यूज़र को WhatsApp ऐप की सेटिंग्स में जाकर प्रोफाइल फोटो या ग्रुप आइकन बदलने का विकल्प चुनना होगा। वहां एक नया विकल्प “AI-Generated Image” के नाम से दिखेगा। इस पर क्लिक करके यूज़र टेक्स्ट में वह विषय या दृश्य लिख सकता है जो वह इमेज में देखना चाहता है। ग्रुप आइकन के लिए, ग्रुप इंफो स्क्रीन में जाकर एडिट आइकन टैप करें और टेक्स्ट बॉक्स में अपनी थीम दर्ज करें—AI अपने आप उसके अनुसार एक नई इमेज बना देगा।

धीरे-धीरे हो रहा है लॉन्च

यह सुविधा फिलहाल सीमित बीटा यूज़र्स के लिए उपलब्ध है, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ रेगुलर यूज़र्स को भी यह फीचर मिलने लगा है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि WhatsApp इसे फेज़वाइज़ सभी यूज़र्स के लिए रोलआउट करने की योजना पर काम कर रहा है।

Exit mobile version