Site icon Hindi Dynamite News

Tech News: WhatsApp पर आया नया Writing Help फीचर, अब AI करेगा चैटिंग और भी आसान

WhatsApp ने चैटिंग को और मजेदार बनाने के लिए Writing Help नाम का नया फीचर लॉन्च किया है। यह फीचर Meta AI से चलता है और यूजर्स को मैसेज लिखते समय टोन और स्टाइल बदलने के सुझाव देता है। जानें, कैसे काम करता है यह फीचर और कब मिलेगा आपको इसका एक्सेस।
Post Published By: Sapna Srivastava
Published:
Tech News: WhatsApp पर आया नया Writing Help फीचर, अब AI करेगा चैटिंग और भी आसान

New Delhi: दुनिया का सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप अपने यूजर्स के लिए लगातार नए फीचर्स पेश कर रहा है। इसी कड़ी में कंपनी ने अब Writing Help नाम का एक नया फीचर लॉन्च किया है, जिसे मेटा के AI के जरिए तैयार किया गया है। इस फीचर की मदद से यूजर्स चैटिंग को न सिर्फ आसान बल्कि मजेदार भी बना सकेंगे।

कैसे काम करेगा Writing Help?

यह फीचर सीधे चैट बॉक्स से एक्सेस किया जा सकता है। जब भी कोई यूजर मैसेज टाइप करना शुरू करेगा, तो स्क्रीन पर एक पेंसिल का आइकन दिखाई देगा। इस आइकन पर टैप करते ही Writing Help एक्टिव हो जाएगा। इसके बाद यह फीचर टाइप किए गए मैसेज के आधार पर कुछ सुझाव देगा।

यूजर चाहे तो इन सुझावों को चुन सकता है या फिर अपने खुद के मैसेज के साथ बातचीत जारी रख सकता है। इसकी खासियत यह है कि Writing Help मैसेज की टोन और स्टाइल बदलने के विकल्प देगा। यानी अगर आप चाहें तो एक ही मैसेज को फॉर्मल, कैजुअल, फ्रेंडली या इमोशनल अंदाज में लिख सकते हैं।

प्राइवेसी रहेगी सुरक्षित

व्हाट्सऐप ने इस फीचर को लेकर यूजर्स को भरोसा दिलाया है कि उनकी प्राइवेसी पूरी तरह सुरक्षित रहेगी। कंपनी ने बताया कि यूजर का ओरिजनल मैसेज और AI से जनरेट किए गए सुझाव दोनों ही पूरी तरह एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड रहेंगे। यानी न तो व्हाट्सऐप और न ही मेटा किसी भी मैसेज को एक्सेस कर पाएंगे।

WhatsApp का नया अपडेट: iOS और Android यूज़र्स के लिए आएंगे धमाकेदार फीचर्स, चैटिंग और कॉलिंग होगी और आसान

फिलहाल केवल इंग्लिश में उपलब्ध

इस समय Writing Help फीचर सिर्फ इंग्लिश भाषा में उपलब्ध है। व्हाट्सऐप ने इसे अमेरिका समेत कुछ चुनिंदा देशों के यूजर्स के लिए रोल आउट किया है। हालांकि कंपनी ने साफ किया है कि साल के अंत तक यह फीचर अन्य भाषाओं और क्षेत्रों में भी उपलब्ध होगा। भारत समेत कई देशों के यूजर्स को थोड़ी और इंतजार करना पड़ सकता है।

ऑप्शनल फीचर रहेगा

यह फीचर पूरी तरह ऑप्शनल है। इसका मतलब है कि यह अपने आप एक्टिव नहीं होगा। यूजर को जब भी Writing Help का इस्तेमाल करना होगा, उसे खुद से एक्टिवेट करना पड़ेगा।

WhatsApp Business Tips: अब सिर्फ चैटिंग ही नहीं, व्हाट्सएप से करें कमाई भी; जानिए घर बैठे पैसे कमाने के आसान तरीके

लगातार आ रहे नए अपडेट

पिछले कुछ महीनों से व्हाट्सऐप यूजर्स को नए-नए फीचर्स दे रहा है। हाल ही में कंपनी ने मैसेज एडिट, स्क्रीन शेयरिंग और ग्रुप कॉल्स में नए बदलाव पेश किए थे। अब Writing Help के बाद जल्द ही यूजर्स को मैसेज समरी (Message Summary) नाम का नया फीचर भी देखने को मिल सकता है।

Exit mobile version