New Delhi: दुनिया का सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप अपने यूजर्स के लिए लगातार नए फीचर्स पेश कर रहा है। इसी कड़ी में कंपनी ने अब Writing Help नाम का एक नया फीचर लॉन्च किया है, जिसे मेटा के AI के जरिए तैयार किया गया है। इस फीचर की मदद से यूजर्स चैटिंग को न सिर्फ आसान बल्कि मजेदार भी बना सकेंगे।
कैसे काम करेगा Writing Help?
यह फीचर सीधे चैट बॉक्स से एक्सेस किया जा सकता है। जब भी कोई यूजर मैसेज टाइप करना शुरू करेगा, तो स्क्रीन पर एक पेंसिल का आइकन दिखाई देगा। इस आइकन पर टैप करते ही Writing Help एक्टिव हो जाएगा। इसके बाद यह फीचर टाइप किए गए मैसेज के आधार पर कुछ सुझाव देगा।
यूजर चाहे तो इन सुझावों को चुन सकता है या फिर अपने खुद के मैसेज के साथ बातचीत जारी रख सकता है। इसकी खासियत यह है कि Writing Help मैसेज की टोन और स्टाइल बदलने के विकल्प देगा। यानी अगर आप चाहें तो एक ही मैसेज को फॉर्मल, कैजुअल, फ्रेंडली या इमोशनल अंदाज में लिख सकते हैं।
WhatsApp Launches AI Writing Help Tool Powered by Private Processing on iOS and Android!
WhatsApp introduces a new AI Writing Help tool, providing users with secure, private suggestions to improve the clarity, tone, or style of their messages.https://t.co/xrovDbDvQn pic.twitter.com/p9ACFz95CG
— WABetaInfo (@WABetaInfo) August 27, 2025
प्राइवेसी रहेगी सुरक्षित
व्हाट्सऐप ने इस फीचर को लेकर यूजर्स को भरोसा दिलाया है कि उनकी प्राइवेसी पूरी तरह सुरक्षित रहेगी। कंपनी ने बताया कि यूजर का ओरिजनल मैसेज और AI से जनरेट किए गए सुझाव दोनों ही पूरी तरह एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड रहेंगे। यानी न तो व्हाट्सऐप और न ही मेटा किसी भी मैसेज को एक्सेस कर पाएंगे।
फिलहाल केवल इंग्लिश में उपलब्ध
इस समय Writing Help फीचर सिर्फ इंग्लिश भाषा में उपलब्ध है। व्हाट्सऐप ने इसे अमेरिका समेत कुछ चुनिंदा देशों के यूजर्स के लिए रोल आउट किया है। हालांकि कंपनी ने साफ किया है कि साल के अंत तक यह फीचर अन्य भाषाओं और क्षेत्रों में भी उपलब्ध होगा। भारत समेत कई देशों के यूजर्स को थोड़ी और इंतजार करना पड़ सकता है।
ऑप्शनल फीचर रहेगा
यह फीचर पूरी तरह ऑप्शनल है। इसका मतलब है कि यह अपने आप एक्टिव नहीं होगा। यूजर को जब भी Writing Help का इस्तेमाल करना होगा, उसे खुद से एक्टिवेट करना पड़ेगा।
लगातार आ रहे नए अपडेट
पिछले कुछ महीनों से व्हाट्सऐप यूजर्स को नए-नए फीचर्स दे रहा है। हाल ही में कंपनी ने मैसेज एडिट, स्क्रीन शेयरिंग और ग्रुप कॉल्स में नए बदलाव पेश किए थे। अब Writing Help के बाद जल्द ही यूजर्स को मैसेज समरी (Message Summary) नाम का नया फीचर भी देखने को मिल सकता है।