Site icon Hindi Dynamite News

Tech News: गूगल ने लॉन्च किया ‘फ्लाइट डील्स’ AI फीचर, अब कम बजट में यात्रा की योजना बनाना होगा आसान

गूगल ने यात्रियों के लिए एक नया AI-आधारित फीचर ‘फ्लाइट डील्स’ लॉन्च किया है, जो सस्ती उड़ानें खोजने और ट्रैवल प्लानिंग को आसान बनाने में मदद करेगा। यह फीचर जल्द ही अमेरिका, कनाडा और भारत में उपलब्ध होगा। इस नए टूल की मदद से यात्री अब अपनी यात्रा की जरूरतों को सामान्य भाषा में लिखकर किफायती और उपयुक्त उड़ानों की खोज कर सकेंगे।
Post Published By: Sapna Srivastava
Published:
Tech News: गूगल ने लॉन्च किया ‘फ्लाइट डील्स’ AI फीचर, अब कम बजट में यात्रा की योजना बनाना होगा आसान

New Delhi: गूगल ने ट्रैवल और तकनीक की दुनिया में एक और बड़ा कदम उठाते हुए ‘फ्लाइट डील्स’ नामक एक नया आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित सर्च फीचर पेश किया है। इस नए टूल की मदद से यात्री अब अपनी यात्रा की जरूरतों को सामान्य भाषा में लिखकर किफायती और उपयुक्त उड़ानों की खोज कर सकेंगे।

यह फीचर अमेरिका, कनाडा और भारत में अगले कुछ हफ्तों में उपलब्ध कराया जाएगा। इसे गूगल फ्लाइट्स के ‘Flight Deals’ पेज से या टॉप-लेफ्ट मेन्यू के माध्यम से आसानी से एक्सेस किया जा सकता है। खास बात यह है कि इसके लिए किसी तरह की साइन-अप प्रक्रिया या अतिरिक्त डाउनलोड की आवश्यकता नहीं होगी।

आसान हुआ यात्रा प्लान करना

गूगल का यह नया फीचर उन यात्रियों के लिए विशेष रूप से फायदेमंद है जो सस्ती और सुविधाजनक उड़ानों की तलाश में रहते हैं। अब यात्री सीधे बातचीत की भाषा में अपनी जरूरत लिख सकते हैं, जैसे- ‘दिसंबर में समुद्र किनारे 5 दिन की यात्रा जहां बढ़िया खाना भी हो’ या ‘केवल नॉन-स्टॉप फ्लाइट वाली जगह जहां बर्फबारी हो और स्की करने का मौका मिले।’

AI आधारित यह सिस्टम यूज़र की जरूरत को समझकर संभावित डेस्टिनेशन सुझाता है और उपलब्ध सस्ती फ्लाइट डील्स दिखाता है। इससे यात्री उन विकल्पों पर भी विचार कर सकते हैं जो उन्होंने पहले कभी नहीं सोचे थे।

बीटा वर्जन में लॉन्च, यूजर्स से मिलेगा फीडबैक

फिलहाल यह फीचर बीटा वर्जन के रूप में लॉन्च किया गया है ताकि गूगल यूज़र्स से फीडबैक प्राप्त कर सके और भविष्य में इस सिस्टम को और स्मार्ट बना सके। इसके अलावा गूगल फ्लाइट्स में एक और नया विकल्प जोड़ा जा रहा है जिससे यूज़र्स अमेरिका और कनाडा के भीतर यात्रा करते समय ‘बेसिक इकोनॉमी’ किराए को फिल्टर कर सकेंगे।

यात्रियों को होंगे कई फायदे

गूगल का मानना है कि यह फीचर फ्लाइट सर्चिंग प्रक्रिया को ज्यादा सहज और उपयोगकर्ता के अनुकूल बनाएगा। इससे यात्रियों को ना सिर्फ समय की बचत होगी, बल्कि वे बजट के अनुसार सर्वोत्तम विकल्प भी खोज सकेंगे। हालांकि गूगल ने यह भी स्पष्ट किया है कि यह जरूरी नहीं कि हर बार सबसे सस्ती डील मिल ही जाए, इसलिए उपयोगकर्ताओं को अपनी यात्रा योजना सोच-समझकर बनानी चाहिए।

Exit mobile version