New Delhi: टेक बाजार की जानमानी कंपनी Samsung ने हाल ही में अपनी Q3 2025 अर्निंग्स कॉल में Galaxy S26 सीरीज के अपकमिंग फीचर्स के संकेत दिए थे। अब टिप्स्टर Alchimist Leaks ने पूरे स्पेसिफिकेशन्स लीक कर दिए हैं। खासकर Ultra मॉडल में 200-मेगापिक्सल मेन सेंसर, अपग्रेडेड अल्ट्रा-वाइड लेंस और 50-मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा 5X ऑप्टिकल जूम के साथ शामिल हो सकता है। इसमें AI बेस्ड प्राइवेसी स्क्रीन फीचर और S Pen सपोर्ट भी देखने को मिल सकता है।
डिस्प्ले और डिजाइन
Galaxy S26 Ultra में 6.9-इंच क्वाड HD OLED स्क्रीन होने की संभावना है, जिसमें Samsung का नया M14 OLED पैनल शामिल होगा। Galaxy S26 और S26+ क्रमशः 6.3-इंच और 6.7-इंच क्वाड HD M14 OLED स्क्रीन के साथ आ सकते हैं। Samsung कथित तौर पर Galaxy S26 Edge मॉडल को कैंसल कर चुका है, लेकिन एक नया Edge-जैसा मॉडल डेवलपमेंट में बताया जा रहा है, जिसमें 6.6-इंच स्क्रीन हो सकती है।
प्रोसेसर और बैटरी
Tipster के अनुसार, सभी Galaxy S26 मॉडल्स को रीजन के अनुसार Exynos 2600 या Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट मिलेगा। Ultra मॉडल में 5,400mAh और S26 तथा S26+ में क्रमशः 4,300mAh और 4,900mAh बैटरी हो सकती है। Edge-जैसे नए मॉडल में 4,300mAh बैटरी की संभावना है।
Tech News: Samsung Galaxy S25 Ultra बनाम iPhone 17 Pro Max, कौन है असली फ्लैगशिप किंग?
कैमरा अपग्रेड
फोटोग्राफी के लिए Galaxy S26 Ultra में क्वाड कैमरा सेटअप होगा, जिसमें 200MP मेन सेंसर, 50MP अल्ट्रा-वाइड और 50MP टेलीफोटो शामिल हैं। चौथा कैमरा 12MP या 50MP टेलीफोटो 3X ऑप्टिकल जूम वाला हो सकता है। S26 और S26+ में 50MP मेन सेंसर, 50MP अल्ट्रा-वाइड और 12MP टेलीफोटो कैमरा शामिल होगा। नए Edge-जैसे मॉडल में तीनों 50MP कैमरा सेंसर होंगे।
AI और प्राइवेसी फीचर्स
Samsung Galaxy S26 Series में AI बेस्ड प्राइवेसी स्क्रीन फीचर आने की संभावना है। यह फीचर स्क्रीन पर दूसरों की नजरों से कंटेंट को सुरक्षित रखेगा। इसके अलावा कैमरा और परफॉर्मेंस में भी AI अपग्रेड शामिल किए जा सकते हैं।
S Pen सपोर्ट और अतिरिक्त फीचर्स
Ultra मॉडल में S Pen सपोर्ट हो सकता है, जो इसे Note सीरीज के अनुभव के करीब लाएगा। सभी मॉडल्स में अपडेटेड डिस्प्ले टेक्नोलॉजी और प्रोसेसर की वजह से बेहतर गेमिंग और मल्टीटास्किंग परफॉर्मेंस मिलने की उम्मीद है।

