Site icon Hindi Dynamite News

Infinix Smart 10 भारत में लॉन्च: शानदार फीचर्स के साथ मिलेगी 4 साल तक लैग-फ्री परफॉर्मेंस

Infinix ने भारत में अपना नया बजट स्मार्टफोन Infinix Smart 10 लॉन्च किया है। कंपनी का दावा है कि यह फोन 4 साल तक स्मूथ और लैग-फ्री परफॉर्मेंस देगा। इसमें IP64 रेटिंग, 120Hz डिस्प्ले और AI-आधारित फीचर्स दिए गए हैं।
Post Published By: Tanya Chand
Published:
Infinix Smart 10 भारत में लॉन्च: शानदार फीचर्स के साथ मिलेगी 4 साल तक लैग-फ्री परफॉर्मेंस

New Delhi: Infinix ने भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन Infinix Smart 10 लॉन्च कर दिया है, जो बजट सेगमेंट में बेहतरीन फीचर्स के साथ आता है। कंपनी ने दावा किया है कि यह सेगमेंट का पहला ऐसा फोन है जो चार साल तक लैग-फ्री एक्सपीरियंस देने में सक्षम है। इसके लिए फोन को TÜV SÜD का सर्टिफिकेशन भी मिला है।

कीमत और उपलब्धता
Infinix Smart 10 की भारत में कीमत 6,799 रुपए रखी गई है, जो कि 4GB RAM और 64GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है। यह स्मार्टफोन 2 अगस्त 2025 से फ्लिपकार्ट और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होगा। फोन को आइरिस ब्लू, स्लीक ब्लैक, टाइटेनियम सिल्वर और ट्वाइलाइट गोल्ड कलर ऑप्शन्स में पेश किया गया है।

डिस्प्ले और डिजाइन
इस फोन में 6.67-इंच HD+ IPS LCD डिस्प्ले दी गई है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट, 700 निट्स ब्राइटनेस और 240Hz टच सैंपलिंग रेट को सपोर्ट करती है। IP64 रेटिंग के साथ यह फोन डस्ट और स्प्लैश रेसिस्टेंट भी है, जिससे इसका इस्तेमाल किसी भी मौसम में आसानी से किया जा सकता है।

प्रोसेसर और परफॉर्मेंस
Infinix Smart 10 में Unisoc T7250 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। इसे 4GB LPDDR4x RAM और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। जरूरत पड़ने पर स्टोरेज को 2TB तक माइक्रोSD कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। फोन Android 15 बेस्ड XOS 15.1 पर चलता है।

AI फीचर्स और प्रोडक्टिविटी टूल्स
फोन में Infinix का खास Folax AI वॉयस असिस्टेंट सपोर्ट करता है। इसके अलावा, इसमें डॉक्यूमेंट असिस्टेंट और राइटिंग असिस्टेंट जैसे AI-आधारित प्रोडक्टिविटी टूल्स भी मौजूद हैं, जो यूजर्स के अनुभव को और बेहतर बनाते हैं।

कैमरा सेटअप
फोटोग्राफी के लिहाज से फोन में 8MP का डुअल रियर कैमरा और 8MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। दोनों कैमरे 2K वीडियो रिकॉर्डिंग को 30fps पर सपोर्ट करते हैं। साथ ही डुअल वीडियो मोड की सुविधा भी दी गई है, जिससे यूजर एक साथ फ्रंट और रियर कैमरे से वीडियो बना सकते हैं।

बैटरी और कनेक्टिविटी
Infinix Smart 10 में 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो 15W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके साथ USB Type-C पोर्ट भी मौजूद है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G, Wi-Fi, Bluetooth, GPS, FM रेडियो और OTGका सपोर्ट मिलता है।

फोन का एक खास फीचर है UltraLink, जिसकी मदद से बिना नेटवर्क के भी अन्य Infinix स्मार्टफोन्स को कॉल किया जा सकता है। इसका वजन 187 ग्राम और डायमेंशन 165.62 x 77.01 x 8.25mm है। Infinix Smart 10 उन यूजर्स के लिए एक बेहतरीन विकल्प है जो कम कीमत में एक भरोसेमंद, टिकाऊ और फीचर-रिच स्मार्टफोन चाहते हैं।

Exit mobile version