New Delhi: OpenAI ChatGPT को एक नए और बड़े अपडेट के साथ पेश करने की तैयारी में है। कंपनी ग्रुप चैट फीचर पर काम कर रही है, जो एआई चैटिंग अनुभव को एक नए स्तर पर ले जाएगा। इस फीचर की मदद से यूजर ChatGPT का इस्तेमाल करते हुए एक ही चैट में अपने दोस्तों और परिवार के साथ बात कर सकेंगे। यह एक तरह का साझा डिजिटल स्पेस होगा, जहां सभी लोग बातचीत करेंगे और ChatGPT जरूरत पड़ने पर गाइड की तरह काम करेगा। फिलहाल इस फीचर की टेस्टिंग न्यूजीलैंड, जापान, साउथ कोरिया और ताइवान में चल रही है।
ऐसे काम करेगा ग्रुप चैट फीचर
किसी भी बातचीत के दौरान यूजर पीपल आइकन पर टैप कर ग्रुप चैट शुरू कर सकेंगे। अगर किसी मौजूदा चैट में कोई नया सदस्य जोड़ना होगा तो ChatGPT उस कन्वर्सेशन की एक कॉपी बना देगा, ताकि मूल चैट निजी रहे।
यूजर लिंक शेयर करके भी दूसरों को आमंत्रित कर पाएंगे। एक ग्रुप चैट में अधिकतम 20 सदस्यों को शामिल किया जा सकता है। पहली बार चैट ज्वॉइन करते समय नाम, यूजरनेम और फोटो जोड़कर प्रोफाइल सेट करनी होगी। साइडबार में बने सेक्शन के जरिए यूजर इन ग्रुप चैट्स को आसानी से ढूंढ सकेंगे।
ChatGPT बनेगा प्लानर
ग्रुप तैयार होते ही ChatGPT सक्रिय हो जाएगा और बातचीत में सहायता देगा। वीकेंड ट्रिप प्लानिंग से लेकर पैकिंग लिस्ट बनाने तक, यह कई तरह के सुझाव देगा। कंपनी ने ChatGPT को नए सोशल बिहेवियर के साथ ट्रेन किया है।
OpenAI का बड़ा कदम: ChatGPT में आ रहा है ये नया फीचर, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को मिलेगी कड़ी टक्कर
अब यह खुद तय कर सकेगा कि कब प्रतिक्रिया देनी है और कब शांत रहना है। जरूरत पड़ने पर यह इमोजी के साथ रिएक्ट भी कर सकेगा। ग्रुप के सदस्य उसे @mention कर सीधे जवाब मांग सकेंगे।
प्राइवेसी को लेकर सावधानी
OpenAI ने इस फीचर में प्राइवेसी का खास ध्यान रखा है। ग्रुप चैट को निजी चैट से अलग रखा जाएगा और ChatGPT ग्रुप में यूजर की पर्सनल मेमोरी का उपयोग नहीं करेगा।
कम उम्र के यूजर्स के लिए सेंसेटिव कंटेंट फिल्टर करने का विकल्प उपलब्ध रहेगा। पैरेंट्स चाहें तो इस फीचर को पूरी तरह बंद भी कर सकते हैं।
Tech News: OpenAI ने किए बड़े बदलाव, अब ChatGPT पर नहीं मिलेगी इन से से जुड़ी सलाह
डिजिटल कम्युनिकेशन में बड़ा बदलाव
OpenAI का यह कदम एआई और सोशल इंटरैक्शन को एक साथ जोड़ने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है। यह फीचर चैटिंग को सरल ही नहीं, बल्कि अधिक उपयोगी और इंटरैक्टिव बनाएगा, जहां एआई और इंसान एक साथ एक ही बातचीत का हिस्सा होंगे।

