Site icon Hindi Dynamite News

Murder in Delhi: मुकुंदपुर इलाके में नशे के लिए पैसे न देने पर युवक की हत्या

दिल्ली के मुकुंदपुर इलाके में नशे के लिए पैसे न देने पर युवक की हत्या करने का मामला सामने आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Murder in Delhi: मुकुंदपुर इलाके में नशे के लिए पैसे न देने पर युवक की हत्या

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के मुकुंदपुर इलाके में सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है। यहां नशे की लत पूरी करने के लिए आसामाजिक तत्व ने चाकू से गोदकर युवक की हत्या कर दी। यह घटना बीती रात की है। घटना के बाद पुलिस कुछ युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। वहीं भलस्वा डेयरी थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बाबू जगजीवन राम अस्पताल भिजवा दिया है। 

आरोपी मौके से फरार
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक वीरेंद्र नाम का एक व्यक्ति मजदूरी लेने के लिए अपने दूसरे साथी संतोष के साथ मकान मालिक के घर गया था, जहां संतोष मकान में पैसे लेने के लिए ऊपर गया। वीरेंद्र नीचे ही खड़ा हुआ था। बताया जा रहा है कि पास में रहने वाला एक युवक आया और नशे की लत पूरा करने के लिए कुछ पैसे मांगे। पैसे न देने पर वीरेंद्र ने उसका विरोध किया और आपस में कहासुनी हुई। विवाद इतना बढ़ गया कि आसामाजिक तत्व ने वीरेंद्र की चाकू मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया।

चश्मदीद संतोष का आरोप
वीरेंद्र के साथ आये दूसरे साथी चश्मदीद संतोष ने बताया कि आरोपी ने चाकू से कई बार वीरेंद्र पर वार किया और उसे छुड़ाने के चक्कर में उसके हाथ में भी चाकू लग गया। इसके बाद आरोपी मौके से भाग गया। चश्मदीद संतोष का आरोप है कि पुलिस ने चश्मदीद व शिकायतकर्ता संतोष के साथ ही दुर्व्यवहार कर मारपीट की। साथ ही कई घंटे तक थाने में बैठ कर रखा और घायल वीरेंद्र को बाबू जगजीवन राम अस्पाल में ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मुकुंदपुर में रहने वाले लोगों का आरोप है कि लगातार यहां सट्टेबाजी, नशे का काला कारोबार चल रहा है। लोग नशे की लत पूरी करने के लिए किसी को भी मारने पर आमद हो जाते हैं। बीते दो महीनों में नशे के चलते कई युवकों की हत्या की जा चुकी है। 

Exit mobile version