Site icon Hindi Dynamite News

बेंगलुरु में रामनवमी पर ‘जय श्री राम’ के नारे लगाने पर युवकों की पिटाई, दो लोग गिरफ्तार

बेंगलुरु में रामनवमी पर कार में बैठे युवकों के 'जय श्री राम' के नारे लगाने पर सड़क पर मौजूद 4 लोगों ने उनको पीट डाला। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बेंगलुरु में रामनवमी पर ‘जय श्री राम’ के नारे लगाने पर युवकों की पिटाई, दो लोग गिरफ्तार

बेंगलुरु: रामनवमी पर कार में बैठे युवकों के 'जय श्री राम' बोलने को लेकर चार लोगों के साथ हुई बहस में दो लोग घायल हो गए हैं। जय श्री राम के नारे लगाने पर सड़क पर मौजूद 4 लोगों ने तीनों युवकों को छड़ी से पीटा डाला। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक बेंगलुरु में रामनवमी पर तीन व्यक्ति, जिनकी पहचान पवन कुमार, राहुल और बिनायक के रूप में हुई है, कार में थे और एक सेकेंड हैंड दो पहिया वाहन देखने के लिएअपने घर से निकले थे।

अधिकारी के मुताबिक, बुधवार को वो 'जय श्री राम' के नारे लगाते हुए और भगवा झंडा लिए जा रहे थे।

इसी बीच दोपहर को 3 बजकर 45 मिनट पर बाइक पर सवार दो आदमियों फरमान और समीर ने उन्हें उत्तरी बेंगलुरु का चिक्काबेट्टाहल्ली में रोक लिया और पूछा कि वो क्यों जय श्री राम के नारे लगा रहे हैं और उन्हें केवल 'अल्लाहु अकबर' के नारे लगाने को कहा।

पुलिस अधिकारी के मुताबिक  इसके बाद फरमान ने तीनों से झंडा खींचने की कोशिश की और फिर उनमें से दो लोगों ने उसका एक गली में पीछा किया। समीर वहां से चला गया। 

तीनों लोग थोड़ी देर बाद अपनी कार में लौए आए और तभी समीर और फरमान ने उन पर हमला कर दिया। 

दो अन्य, जिनमें से एक नाबालिग है और दूसरा जिसकी उम्र का पता लगाया जा रहा है। दोनों ने फरमान और समीर के साथ मिलकर राहुल और बिनायक पर हमला बोल दिया। 

राहुल पर डंडे से हमला किया गया और उसके सिर पर चोट लगी, जबकि बिनायक की नाक पर चोट लगी है। 

हमले के बाद आरोपी भाग गए और मौके पर पहुंची पुलिस तीनों लोगों को थाने ले गई।

पीड़ीतों की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और उन सभी को अस्पताल इलाज के लिए भेज दिया गया। 

पुलिस ने फरमान और समीर को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि दो संदिग्ध नाबालिगों को हिरासत में लिया गया है। 

Exit mobile version