Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: वाहन चेकिंग के दौरान एक युवक 700 ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार

बीते दिन पुलिस ने वाहने चेकिंग अभियान चलाया था। इस दौरान एक युवक ने पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की थी जिसे पुलिस ने पकड़ लिया था। युवक की तलाशी लेने पर उसके पास से गांजा मिला।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: वाहन चेकिंग के दौरान एक युवक 700 ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार

महराजगंज: जिले के कोठीभार थानाक्षेत्र के गांव सबया में पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक युवक को 700 ग्राम गांजे के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। युवक चेकिंग को देखकर भागने की कोशि‍श कर रही थी।

यह भी पढ़ें: लखनऊ-आगरा एक्‍सप्रेस-वे पर भीषण हादसा, चलती बाइक में लगी आग

महराजगंज के कोठीभार थानाक्षेत्र के गांव सबया के पास पुलिस बीते दिन चेकिंग कर रही थी। इस दौरान न‍िचलौल की तरफ से आ रहे एक युवक ने चेकिंग होते देख भागने की कोशिश की। इस पर पुलिस ने युवक को दौड़ा कर पकड़ लिया। तलाशी में उसके पास से 700 ग्राम गांजा बरामद किया गया। पूछताछ में उसने अपना नाम अंगद पासवान बताया है। वह इलाके के कटहरी खुर्द का निवासी है।

यह भी पढ़ें: कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 19 जुलाई से शुरू होगी उड़ान

चेकिंग टीम में थानाध्यक्ष सर्वेश कुमार सिंह, एसआई जयप्रकाश यादव शामिला रहे। उन्‍होंने बताया कि युवक को जेल भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें:  गोरखपुर में नहाने गए तीन किशोरों की राप्‍ती नदी में डूबने से मौत, परिवार में कोहराम

Exit mobile version