Deoria: नवमी पर मेला देखकर लौट रहे युवक की सड़क हादसे में मौत, परिवार में मचा कोहराम

नवरात्रि के दिनों में मां-बाप ने अपना लाडला बेटा खो दिया। सड़क हादसे में बेटे की मौत होने के बाद परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 6 April 2025, 12:36 PM IST

देवरिया: उसराबाजार क्षेत्र में नवमी पर मेला देखकर लौट रहे एक युवक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, तिवई के परमसुंदरी देवी मंदिर से मेला देखकर साइकिल से लौटते समय एक अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। घायल अवस्था में उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

कहां हुआ हादसा?

मृतक की पहचान 18 वर्षीय पवन पुत्र हरी निवासी उसराबाजार के रूप में हुई है। वह तिवई के कूर्ना नाले के पास हादसे का शिकार हुआ। दुर्घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत उसे महर्षि देवरहवा बाबा मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

हाईस्कूल परीक्षा देकर लौट रहा था घर

पवन हाल ही में हाईस्कूल की परीक्षा देकर लौटा था और वह दो भाइयों में बड़ा था। परिवार उसकी सफलता की उम्मीदों से भरा हुआ था। नवमी के दिन मेला देखने गया पवन जब देर शाम लौट रहा था, तभी यह हादसा हुआ।

नवमी की खुशियां मातम में बदलीं

पवन की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। घर में जहां रामनवमी की खुशियों का माहौल था। वह पल भर में मातम में बदल गया। परिजनों के करुण विलाप से माहौल गमगीन हो गया। आसपास के लोग भी अपने आंसू नहीं रोक सके।

पुलिस जांच में जुटी

घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है और वाहन चालक की पहचान कर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
 

Published : 
  • 6 April 2025, 12:36 PM IST