Site icon Hindi Dynamite News

मिशन 2022 को लेकर योगी का बड़ा कदम, दो आईएएस अफसरों को बनाया अपना ओएसडी

विपक्ष जहां अभी सोच में डूबा पड़ा है कि आगामी विधानसभा चुनाव में क्या रणनीति बनायें वहीं योगी आदित्यनाथ लगातार इस सवाल पर बढ़त बनायें हुए है कि कैसे 2022 में फिर से सत्ता वापसी की जाये। इसे साधने के लिए उन्होंने शनिवार को बड़ा फैसला किया। डाइनामाइट न्यूज़ विशेष..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
मिशन 2022 को लेकर योगी का बड़ा कदम, दो आईएएस अफसरों को बनाया अपना ओएसडी

लखनऊ: सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को एक अहम फैसले के तहत अपने दो नये OSD नियुक्त किये हैं। खास बात ये है कि ये दोनों पहले की तरह नियुक्त 6 ओएसडी से हटकर हैं। ये दोनों रिटायर्ड आईएएस अफसर हैं और इनके नाम हैं एनकेएस चौहान और राज नारायण सिंह। 

यह भी पढ़ें: 24 घंटे में योगी ने किये 7 अफसर निलंबित, मचा हड़कंप.. ये है वजह

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददादाता के मुताबिक अब सीएम के ओएसडी की कुल संख्या 8 हो गयी है। पहले से नियुक्त ओएसडी में से ज्यादातर गैर शासकीय व्यक्ति हैं। इन दोनों रिटायर्ड आईएएस अफसरों में से एक सीएम के जनता दर्शन कार्यक्रम और दूसरा सांसद/विधायकों की समस्याओं को सुनेगा। 

यह भी पढ़ें: योगी ने जारी किया फरमान, मंत्रिमंडल की बैठकों में मंत्री नहीं ला सकेंगे फोन

इस नियुक्ति के बाद सत्ता के गलियारों में काफी हलचल देखने को मिली। चौहान पूर्व में जल निगम में ओएसडी के पद पर कार्यरत रहे हैं।

Exit mobile version