Xiaomi 16 जल्द होगा लॉन्च, स्मार्टफोन के कुछ फीचर्स हुए लीक, जानें यहां…

टेक खबरों में अभी Xiaomi 16 के चर्चे हो रहे हैं। हाल ही में स्मार्टफोन के कुछ फीचर्स लीक हुए हैं, जो स्मार्टफोन की खासियत को दर्शा रहें है। जानने के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 15 April 2025, 9:40 AM IST

नई दिल्लीः स्मार्टफोन की फेमस कंपनी शाओमी ने पिछले महीने ही Xiaomi 15 और Xiaomi 15 Ultra को लॉन्च किया था, जो यूजर्स को काफी पसंद आया। लेकिन अब कंपनी अपने यूजर्स के लिए Xiaomi 16 को लॉन्च करने वाली है जिसकी अफवाहें टेक खबरों में चल रही है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, अपकमिंग स्मार्टफोन के कुछ फीचर्स लीक हुए हैं, जिनके मुताबिक न्यू स्मार्टफोन Xiaomi 15 से बेहतर होने वाला है। ऐसे में आइए फिर आपको स्मार्टफोन के लीक फीचर्स के बारे में बताते हैं। 

स्मार्टफोन के लीक फीचर्स 
लीक फीचर्स के अनुसार स्मार्टफोन Xiaomi 16 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट 2/मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9500 प्रोसेसर हो सकता है। इसके अलावा स्मार्टफोन में 7,000mAh की बैटरी मिलने की संभावना है। लीक फीचर्स में कहा जा रहा है कि इस स्मार्टफोन में यूजर्स बड़ी डिस्प्ले मिल सकती है। 

इसके अलावा लीक फीचर्स में यह भी खुलासा हुआ है कि कंपनी का न्यू स्मार्टफोन दो मॉडल में पेश होगा, जिसमें  Xiaomi 16 और  Xiaomi 16 प्रो शामिल होगा। कहा जा रहा है कि 16 प्रो के फीचर्स और भी दमदार हो सकते हैं। हालांकि इसका खुलासा तभी होगा जब दोनों स्मार्टफोन लॉन्च होंगे। यह सारी जानकारी सटीक नहीं है, कंपनी की तरफ से स्मार्टफोन को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।  

Published : 
  • 15 April 2025, 9:40 AM IST