Site icon Hindi Dynamite News

साल 2019 की वो फिल्में, जिन्हें देखने के बाद लोगों को हुआ पछतावा

साल 2019 खत्म होने में अब दो ही दिन बचे हैं। साल 2019 अपने साथ कई अच्छी और बुरी चीजें छोड़कर जा रहा है। ऐसा ही कुछ है बॉलीवुड इंडस्ट्री के साथ। जिसने साल 2019 में हमें कई अच्छी फिल्मों के साथ-साथ बुरी फिल्में भी दी है। जिसे देखकर लोगों ने अपने सिर पटक लिए। आज हम आपके बता रहे हैं ऐसी ही फिल्मों के बारे में जो साल 2019 में सबसे बुरी फिल्में रही। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर...
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
साल 2019 की वो फिल्में, जिन्हें देखने के बाद लोगों को हुआ पछतावा

नई दिल्लीः आज हम आपको बताने जा रहे हैं साल 2019 की उन फिल्मों के बारे में जिसे देखने के लिए तो लोग बहुत ही खुश होकर गए थें, पर जब थिएटर से बाहर निकले तो अपना सिर पकड़े हुए थें। 

फिल्म कलंक

1. कलंक

इस फिल्म की कास्ट के कारण हर किसी में इस फिल्म को देखने का काफी क्रेज था। इसमें काफी लंबे समय बाद माधुरी और संजय दत्त एक साथ नजर आए थें। इस फिल्म में एक साथ कई लव स्टोरी दिखाई गई थी। पर फिल्म का सेट लोगों को आकर्षित करने में नाकामयाब रहा। फिल्म की फील खत्म हो गई थी। साथ ही इसमें डायलॉग्स ने भी लोगों को पका दिया था। 

 फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2

2. स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2

स्टूडेंट ऑफ द ईयर के फर्स्ट पार्ट की सफलता के बाद करण जौहर की स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 को लोग बिल्कुल भी नहीं झेल पाएं। फिल्म की एक्टिंग परफॉर्मेंस इसे और अझेल बना देती हैं। फिल्म का रियलिटी से दूर-दूर तक कोई वास्ता नहीं था। 

जबरिया जोड़ी

3. जबरिया जोड़ी

इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा काफी दिनों के बाद नजर आए थे।  पर फिल्म ने लोगों को इस तरह बोर किया कि उन्हें थिएटर छोड़कर जाना पड़ा। फिल्म का कॉन्सेप्ट एक तरफ से अच्छा था, पर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने जो एक्पेरिमेंट करने की कोशिश की वो असफल होती नजर आई। खराब एक्टिंग, लॉजिक की कमी और लाउड होना फिल्म को बोर बनाने के लिए काफी थी।

 साहो

4.  साहो

बाहुबली’ और ‘बाहुबली 2’ की धमाकेदार सफलता के बाद प्रभास की ‘साहो’देखने के लिए थिएटर में लोगों की भीड़ जमकर जमा हुई थी। पर कुछ ही समय बाद लोगों ने कहा इसका नाम ‘साहो’ नहीं ‘सहो’ होना चाहिए था। फिल्म में काफी जगह हॉचपॉट दिखाई गई है, जिससे लोगों के बीच सिर्फ कन्फ्यूजन रहा। फिल्म की कहानी भी लोगों को ज्यादा नहीं भाई है। 

Exit mobile version