Site icon Hindi Dynamite News

फतेहपुर: छठ पर्व पर गिरधर गोपाल मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़

फतेहपुर जनपद के शिवराजपुर गंगा घाट पर छठ पर्व के पावन अवसर पर श्रद्धालुओं ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना की। बड़ी संख्या में भक्तजनों ने गिरधर गोपाल मंदिर के दर्शन भी किए और अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति की कामना की।पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
फतेहपुर: छठ पर्व पर गिरधर गोपाल मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़

फतेहपुर: जनपद के शिवराजपुर गंगा घाट पर छठ पर्व के पावन अवसर पर श्रद्धालुओं ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना की। बड़ी संख्या में भक्तजन गंगा नदी में स्नान कर आस्था के साथ भगवान सूर्य को अर्घ्य अर्पित करने पहुंचे। छठ पर्व के इस अवसर पर भक्तों ने गिरधर गोपाल मंदिर के दर्शन भी किए और अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति की कामना की।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार छठ पर्व के दौरान गंगा घाट पर विशेष सफाई और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई थी। बढ़ती भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने मुस्तैदी बरती और पुलिस बल की तैनाती की गई, ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। घाट पर उमड़ी भीड़ ने इस पर्व को आस्था और उल्लास के साथ मनाया। 

प्रशासन की ओर से विशेष इंतजाम 
प्रशासन ने घाट पर सफाई और सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम किए थे, ताकि श्रद्धालुओं को पर्व के दौरान सुगमता हो सके। पुलिस बल की तैनाती के साथ-साथ, घाट पर लोगों की सुविधा के लिए अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं भी की गई थीं। 

श्रद्धालुओं का उत्साह  
छठ पर्व के मौके पर शिवराजपुर गंगा घाट पर भक्तों का उत्साह देखने लायक था। श्रद्धालुओं ने आस्था और उल्लास के साथ पर्व मनाते हुए भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया और अपने परिवार की खुशहाली की कामना की।

Exit mobile version