Site icon Hindi Dynamite News

दुनियाभर में कोराना वायरस से संक्रमित लोगों की तादाद 31,400 से पार

चीन के वुहान शहर से फैले कोरोना वायरस ने दुनियाभर में अब तक 31,400 से अधिक लोगों को अपनी चपेट में ली है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
दुनियाभर में कोराना वायरस से संक्रमित लोगों की तादाद 31,400 से पार

बीजिंग: चीन के वुहान शहर से फैले कोरोना वायरस ने दुनियाभर में अब तक 31,400 से अधिक लोगों को अपनी चपेट में ली है। बीजिंग में शनिवार को जारी अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 636 तक पहुंच गई है जबकि अकेले चीन की मुख्य भूमि पर 31,161लोगों के इस विषाणु से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इसके अलावा हांगकांग में एक व्यक्ति की मौत सहित कुल 25 मामले सामने आए हैं।

यह भी पढ़ेंः कैलिफोर्निया में कोरोना वायरस के तीन नये मामले 

आंकड़ों के मुताबिक मकाऊ में 10 मामले सामने आए हैं और इस विषाणु से सबसे अधिक मौतें चीन के मध्य प्रांत हुबेई में हुई है जहां पर दिसंबर में सबसे पहले इस विषाणु से इंसानों में संक्रमण का खुलासा हुआ था। दुनिया के अन्य देशों में बृहस्पतिवार तक सामने आए कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले निम्नलिखित है (वार्ता)

Exit mobile version